Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें 2 अप्रैल से महाराष्ट्र में कोरोना के सारे प्रतिबंध हट जाएंगे. गुरुवार को हुई महाराष्ट्र कैबिनेट में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है और इसकी जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है. महाराष्ट्र कोरोना महामारी में कोविड संक्रमित मरीजों में सबसे प्रभावित राज्य रहा.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 183 नए कोविड संक्रमित मरीजों के मामले आए हैं. इस दौरान 219 कोविड संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और 1 की मौत की जानकारी है. इस समय महाराष्ट्र में कुल कुल सक्रिय मामले की बात करें तो 902 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के प्रतिबंध भले हटा दिए हों लेकिन अभी भी सरकार ने साफ कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कोविड नियमों का भी पालन किया जाना चाहिए. महाराष्ट्र में कोविड प्रतिबंध हटने के बाद अब बाजारों में भी रौनक देखने को मिलेगी. कोरोना के सभी नियमों को हटाने से अब महाराष्ट्र में त्योहार भी धूम धाम के साथ मनाएं जाएंगे. क्योंकि कुछ ही दिनों में इस साल की गुड़ी पड़वा की रैली निकाली जाएगी और रमजान का त्योहार में बाजारों में रौनक रहेगी.
Nagpur Bus Fire: नागपुर में चलती बस में लगी आग, वक्त रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया