महाराष्ट्र में 10 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, सीएम के ज्वाइंट सेक्रेटरी का भी तबादला
Maharashtra IAS Transfer: महाराष्ट्र में सरकार के गठन के एक महीने के अंदर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इन अधिकारियों की एक-दूसरे के साथ जिम्मेदारी बदली गई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद पहली बार 10 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें बेस्ट के महाप्रबंधक अनिल दिग्गिकर और सीएम के ज्वाइंट सेक्रेटरी राधाकृष्णन भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त गढ़चिरौली और वर्धा के कलेक्टर का भी ट्रांसफर किया गया है.
1. अनिल दिग्गिकार (1990 बैच के IAS) जो कि बेस्ट के महाप्रबंधक हैं और मुंबई में कार्य़रत हैं.. उन्हें दिव्यांग कल्याण विभाग, मंत्रालय का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.
2. डॉ. हर्षदीप कांबले (1997 बैच के आईएएस) जो कि इंडस्ट्री, ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रधान सचिव हैं. उन्हें बेस्ट का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है. वह अनिल दिग्गिकार की जगह ले रहे हैं.
3. डॉ. अंबलगन पी. (2001 बैच के आईएएस) जो कि MAHAGENCO के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं उन्हें उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग, मंत्रालय में सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.
4. डॉ. राधाकृष्णन बी. (2008 बैच के आईएएस) जो कि मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव हैं, उन्हें MAHAGENCO का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
5. संजय डैने (2012 बैच के आईएएस) जो कि गढ़चिरौली के कलेक्टर हैं उन्हें नागपुर में टेक्सटाइल कमिश्नर बनाया गया है.
6. राहुल कारिडले (2015 बैच के आईएएस) जो कि वर्धा के कलेक्टर हैं उन्हें नासिक म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के म्यूनिसिपल कमिश्नर नियुक्ति किया गया है.
7. वानमथी सी. (2015 बैच की आईएएस) जो कि स्टेट टैक्स की ज्वाइंट कमिश्नर हैं उन्हें वर्धा की नई कलेक्टर बनाया गया है.
8. संजय पवार (2015 बैच के आईएएस) जो कि चंद्रपुर में जिला परिषद के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर हैं उन्हें स्टेट टैक्स मुंबई में ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है.
9. अविश्यंत पांडा (2017 बैच के आईएएस) जो कि नागपुर में टैक्सटाइल कमिश्नर हैं उन्हें गढ़चिरौली का कलेक्टर बनाया गया है.
10. विवेक जॉनसन (2018 बैच के आईएएस) को चंद्रपुर का जिला परिषद का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है.
11. अन्नासाहेब दादू चव्हान (सीएससी प्रमोटेड) जो कि पुणे डिविजन में डिप्टी कमिश्नर (रेवेन्यू) हैं उन्हें महात्मा फुले जीवनदाई आरोग्य योजना सोसाइटी का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है.
12. गोपीचंद मुरलीधर कदम (एससीएस प्रमोटेड) को सोलापुर स्मार्टसिटी का सीईओ बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की लाडली बहनों को कब से मिलेंगे 2100 रुपये? मंत्री अदिति तटकरे ने दिया बड़ा अपडेट