Maharashtra: एक तरह के नाम के चलते अंतिम संस्कार से पहले हुई शवों की अदला-बदली, मूंछों से पता चला फर्क
Raigad News: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) जिले में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां पर एक नाम और समान आयु की वजह से दो लोंगे के शवों की अदला-बदली हुई.
Raigad Dead Body Replace Case: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, अक्सर आपने सामान की अदला बदली सुनी होगी. हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले में एक नाम और लगभग समान आयु के दो लोगों के शवों की अदला-बदली का का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि इनकी पहचान परिवार को उस समय हुई जब वह अंतिम संस्कार करने पहुंचे. परिवार को शव की पहचान उनकी मूंछों ते फर्क से हुई और फिर शव को एक दूसरे के साथ बदला. यह पूरी घटना अस्पताल के कर्मचारियों की वजह से हुई जिन्होंने दोनों के शव को एक-दूसरे के साथ बदल दिया.
शव की मूंछों से हुई पहचान
जानकारी के अनसुार अलीबाग तहसील के पेजारी गांव के निवासी रमाकांत पाटिल (62) की एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में रक्तचाप (Blood Pressure) और मधुमेह (Diabetes) के कारण मौत हो गई थी, वहीं उसी अस्पताल में पनवेल तहसील के दहिवली गांव के रहने वाले राम पाटिल (66) की गुर्दे और यकृत संबंधी रोग के कारण मौत हो गई थी. मृतकों में से एक के रिश्तेदार ने गुरुवार को बताया, दाह संस्कार से ठीक पहले रमाकांत पाटिल के रिश्तेदारों ने महसूस किया कि मृतक की मूंछें अलग थीं.
Maharashtra: उद्धव ठाकरे का BJP पर निशाना, कहा- भगवा झंडा सिर्फ हाथों में नहीं, दिल में होना चाहिए
परिवार ने अस्पताल पहुंच कर बदला शव
जब इस बारे में अस्पताल से संपर्क किया गया तो वहां के कर्मचारियों ने किसी भी गड़बड़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. राम पाटिल के परिवार को भी लगा कि कुछ गड़बड़ है और दोनों समूह एमजीएम अस्पताल पहुंचे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शवों की अदला-बदली की व्यवस्था की. इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने एक बयान में अपना बचाव किया और कहा कि दोनों परिवारों ने शवों को स्वीकार करने से पहले उन्हें देखा था. इसे मामले को सनुकर हर कोई हैरान है कि आखिर अस्पताल प्रबंधन से इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है.
Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का दावा, एकनाथ शिंदे ने उनसे गठबंधन के लिए किया था संपर्क