Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुंबई के जुहू इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दो साल की बच्ची पर कॉलेज में पढ़ रहा एक लड़का बैलेंस बिगड़ने की वजह से गिर गया, जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये घटना 2 जनवरी को तब हुई, जब विधि अग्रहरि नाम की लड़की अपने परिवार के दुकान के पास खेल रही थी. इस मामले को लेकर लड़की के पिता विनय अग्रहरि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


बच्ची के पिता विनय अग्रहरि द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, यह घटना 2 जनवरी की है. जब विधि अग्रहरि नाम की दो साल बच्ची अपने परिवार के दुकान के पास खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी हर्षद गौरव अपने दोस्तों के साथ वहीं पर मस्ती-मजाक कर रहा था, उसके साथ उसका दोस्त शाहनवाज अंसारी भी था. 


इलाज के दौरान बच्ची की मौत
इस बीच बच्ची की मां ने उन्हें आगाह किया की यहां मत खेलो दूसरी जगह चले जाओ, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद अपनी मस्ती में मस्त हर्षद ने अपना बैलेंस खो दिया और बच्ची के ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से विधि के सर में गंभीर चोट आई. वहीं घटना के बाद बच्ची के परिजन उसे मुंबई के कूपर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दो दिन बाद ही इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.


परिवार के मुताबिक, लड़के की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई, जिसके बाद जुहू पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


वहीं इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में बीपीओ में काम करने वाली एक 28 साल की महिला की मंगलवार शाम हत्या कर दी गई. दरअसल उसके पुरुष सहकर्मी ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला शहर के येरवडा इलाके में स्थित कंपनी डब्ल्यूएनएस के पार्किंग स्थल में हुआ.



ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder Case: उस रात चूकते तो छोड़ देते बाबा सिद्दीकी के मर्डर की प्लानिंग, चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासे