(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2813 नए केस, एक मरीज की मौत
Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2813 मामले सामने आए हैं.
Maharashtra Covid Case: महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2813 मामले सामने आए हैं जो पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 571 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में से अकेले मुंबई में 1,702 से आए हैं और राज्य में दर्ज एकमात्र मौत भी महानगर में ही हुई है. विभाग ने बताया कि 15 फरवरी को आए 2,831 मामलों के बाद एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या गुरुवार को दर्ज की गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 79,01,628 मामले आ चुके हैं और 1,47,867 लोगों की मौत दर्ज की गई है. गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,701 नए मामले आए थे.
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1765 नये मामले दर्ज किए गए थे, जो 26 जनवरी के बाद से एक दिन में सर्वाधिक रहे. हालांकि, बुधवार को मुंबई में कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई. मंगलवार की तुलना में बुधवार को 523 मामले अधिक दर्ज किये गए. मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 1,242 मामले सामने आये थे. यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. गौरतलब है कि 26 जनवरी को, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,858 मामले आये थे और 13 मौतें हुई थीं.
Mumbai Fire: मुंबई के मानखुर्द इलाके में चार कबाड़ गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं