Maharashtra TET Scam: TET स्कैम मामले में पुलिस को मिले अहम सबूत, अब तक मिले 293 झूठे पासिंग सर्टिफिकेट
साल 2020 में हुई महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में असफल रहे 290 से अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम आने के चार महीने बाद पासिंग सर्टिफिकेट जारी किया गया.
Maharashtra Teacher Eligibility Test: साल 2020 में हुई महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में असफल रहे 290 से अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम आने के चार महीने बाद पासिंग सर्टिफिकेट जारी किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी.
पुणे पुलिस फिलहाल टीईटी -2020 के परीक्षा परिणामों में कथित गड़बड़ी की जांच कर रही है और अब तक एक आईएएस अधिकारी सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि टीईटी पास नहीं करने वाले 293 उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के चार महीने बाद पासिंग सर्टिफिकेट दिया गया.’ जांच के दौरान, पुलिस ने पहले पाया था कि 7,800 उम्मीदवारों के अंकों में कथित रूप से हेरफेर किया गया था और पैसे के बदले उन्हें बदल दिया गया था.
पिछले हफ्ते पुलिस ने मामले के सिलसिले में आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर को ठाणे से गिरफ्तार किया था. उनसे पहले, महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के आयुक्त (अब निलंबित) तुकाराम सुपे, परीक्षा आयोजित करने के लिये जिम्मेदार फर्म जीए सॉफ्टवेयर के निदेशक प्रीतेश देशमुख और शिक्षा विभाग में सलाहकार अभिषेक सावरीकर को गिरफ्तार किया गया था.
क्या है मामला
महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इस घोटाले में एक दो नहीं बल्कि 7 हजार से भी ज्यादा छात्रों को कथित तौर पर पैसे लेकर पास कर दिया गया. साल 2019-20 में महाराष्ट्र राज्य परिक्षा परिषद (Maharashtra State Council of Examination) द्वारा कुल 16 हजार 592 उम्मीदवारों को पास किया गया था.
हालांकि जांच में पता चला कि इनमें से 7 हजार 800 परीक्षार्थी फेल पाए गए. पुणे साइबर सेल की जांच में ये सामने आया है कि यह घोटाला केवल एक साल के नतीजों तक सीमित नहीं है. बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हो सकी हैं. इस घोटाले को लेकर परिषद ने साल 2013 से जारी किए गए नतीजों की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि शुरुआती तौर पर पुणे साइबर सेल फिलहाल साल 2018 और साल 2020 में जारी किए गए नतीजों की ही जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
Amruta Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का बेतुका बयान, मुंबई के ट्रैफिक को बताया तलाक कारण
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले