Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के ठाने जिले में स्थित हाउसिंग सोसायटियों का का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू होगा. सम्मेलन का विषय हाउसिंग सोसाइटियों में पालतू जानवरों खासकर कुत्तों के काटने से उत्पन्न समस्याओं पर केंद्रित है. करीब 2500 आवासीय सोसायटियों के प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान इस मसले पर चर्चा करेंगे.


ठाणे जिला सहकारी आवास संघ लिमिटेड के अध्यक्ष सीताराम राणे ने 26 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ठाणे की 2,500 आवासीय सोसायटियों ने पहले ही "महा अधिवेशन" के लिए पंजीकरण करा लिया है. इस अधिवेशन में लगभग 25 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.


इन समस्याओं पर RWA के प्रति​निधि करेंगे चर्चा 
 
सीताराम राणे ने कहा कि पालतू जानवरों से जुड़े मुद्दे आवासीय परिसरों में तनाव और संघर्ष के साथ-साथ कानून और व्यवस्था की समस्या भी पैदा कर रहे हैं. पशु कल्याण संगठनों के हस्तक्षेप के कारण ऐसी समस्याओं का समाधान निकालने में कइ तरह की मुश्किलें आ रही हैं.


उन्होंने पालतू जानवरों की वजह से बच्चों की सुरक्षा को लेकर उत्पन्न समस्या पर चिंता व्यक्त की. साथ ही बताया कि कुछ मामलों में कुत्तों के काटने से गंभीर चोटें आई हैं तथा यहां तक ​​कि मौतें भी हुई हैं.


ठाणे जिला सहकारी आवास संघ लिमिटेड के अध्यक्ष सीताराम राणे ने पालतू जानवरों के रख-रखाव के संबंध में कड़े नियमों के कार्यान्वयन का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे गाइडलाइंस सहकारी समिति के नियमों में शामिल किया जाना चाहिए, जिससे समस्या का स्थायी समाधान तक पहुंचना संभव हो. 


बता दें कि मुंबई, पुणे ठाणे सहित महाराष्ट्र के कई शहरों ने हाउसिंग सोसायटियों में कुत्तों के काटने की समस्याओं ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. भीड़भाड़ वाली हाउसिंग सोसाइटियों में में बिल्लियों और कुत्तों जैसे पालतू जानवरों को पालने वाले शहरी और एकल परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी से यह समस्या उठ खड़ी हुई है. 


सोसा​यटियों में कुत्तों और बिल्लियों की वजह से इनके मालिकों और हाउसिंग सोसाइटियों के अन्य सदस्यों के बीच लड़ाई तक की नौबत उठ खड़ी होती हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए ठाणे जिला सहकारी आवास संघ ने तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया है. 


Maharashtra: धाराशिव में सरपंच की कार पर कंडोम में पेट्रोल भरकर फेंका, सीमेंट ब्लॉक से हमला, अंडे भी मारे