Maharashtra:  महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई. हादसा ठाणे की भिवंडी तहसील में हुआ जब एक कोयले से भरा एक ट्रक टेढ़ा होकर पलट गया. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात एक ईंट के भट्ठे पर जहां उनके माता पिता मजदूरी कर रहे थे, यह हादसा हुआ. इस दौरान उनकी एक दो साल की बहन बिना किसी चोटिल हुए बच निकली. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें भट्ठे का मालिक भी शामिल है.


पुलिस ने बताया कि कोयले से भरा ट्रक अनलोडिंग कर रहा था जिस दौरान ये हादसा हुआ. कोयले की अनलोडिंग के लिए हायड्रोलिक सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा था लेकिन ट्रक का सिस्टम फेल हो गया और वो एक ओर को झुक कर पलट गया. हादसे की जगह पर तीनों बहनें सो रही थी और ट्रक उन्ही के ऊपर जा गिरा जिससे उनकी मौत हो गई. 


पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाली लड़कियों की उम्र तीन से सात साल के बीच की थी. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है.  आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस घटना को लेकर गांव वालों ने बताया कि मृतकों के माता पिता भट्ठी में काम करते थे और वहीं पास में झोपड़ बनाकर रहते थे. जिस दौरान हादसा हुआ महिला ने अपनी दो साल की बेटी को पेड़ पर झूला डालकर सुला रखा था जो कि उनकी झोपड़ी से थोड़ी दूरी पर था जिसके कारण उनकी दो साल के बेटी बिना किसी चोट के बच गई.


यह भी पढ़ें


Copyright Violation: कॉपी राइट उल्लंघन को लेकर गूगल CEO सुंदर पिचाई सहित पांच पर मामला दर्ज


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को मिले कोरोना के 35756 नए मामले, 79 मरीजों की हुई मौत


Mumbai Fake Currency: सात करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, मुंबई पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश