Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को मिले कोरोना के 35756 नए मामले, 79 मरीजों की हुई मौत
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए हैं. पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
अभी तक कितनों की हो चुकी है मौत
बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ओमीक्रोन के कितने मरीज हो चुके ठीक
महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमण के 2,858 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,534 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी भी 2,98,733 मरीज ऐसे हैं जिसका उपचार जारी है.
मुंबई में कितने केसेज मिले
विभाग के बुलेटिन के अनुसार मुंबई में संक्रमण के 1,858 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई है.
कोरोना के मंगलवार के आंकड़े
वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 33,914 नए मामले सामने आये थे. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,69,425 हो थी. जबकि 86 ऐसे मरीज थे जिन्होंने इस संक्रमण से अपना दम तोड़ दिया था. रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,42,237 हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
Anil Deshmukh: अनिल देशमुख ने चांदीवाल कमिशन के सामने की ये अपील, कहा- इससे सच्चाई आ जाएगी सामने
Building Collapsed In Mumbai: मुंबई के बांद्रा में बहुमंजिला इमारत गिरी, 7 घायल अस्पताल में भर्ती