Maharashtra News: बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन के साथ हुई 4.14 करोड़ की धोखाधड़ी, खार पुलिस ने दर्ज किया FIR
Maharashtra News: बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने गोरेगांव के एक व्यवसायी के खिलाफ 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,
Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) रिमी सेन (Rimi Sen) ने गोरेगांव (Goregaon) के एक व्यवसायी (Businessman) के खिलाफ, कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में आरोपी व्यवसायी ने अभिनेत्री को 28 से 30 फ़ीसदी रिटर्न का झांसा देकर एक नए बिज़नेस वेंचर के जरिये, उसके फिल्म प्रोडक्शन हाउस (Film Production House) के 4.14 करोड़ रूपये का निवेश करवाया. निवेश (Investment) के बाद आरोपी ने अभिनेत्री रिमी सेन को ना ही निवेश की गई मूल राशि लौटाई और ना ही बिज़नेस से हुआ फायेदे की राशि लौटाई, जैसे की उनसे निवेश के समय वादा किया गया था. रिमी सेन ने आरोप लगाया है कि, अब आरोपी ने उनके साथ सभी तरह से बातचीत भी बंद कर दी है.
इस मामले में 40 साल की इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ 2019 धोखाधड़ी शुरू हुई, जब वह अंधेरी के एक जिम में आरोपी रौनक जतिन व्यास से पहली बार मिलीं. इस दौरान आरोपी ने अभिनेत्री को अपने फैमिली बिज़नेस फर्म फोमिंगो बेवरेजेस के जरिये निवेश करने का ऑफर दिया. वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "दोस्ती बढ़ने के बाद आरोपी ने अभिनेत्री से नए बिज़नेस वेंचर में निवेश करने पर 28 से 30 फ़ीसदी रिटर्न की ऑफर दिया.
Mumbai | Bollywood actress Rimi Sen has filed a police complaint against a Goregaon-based businessman named Raunak Jatin Vyas for allegedly duping her of Rs 4.14 cr in the name of investment. Case registered under IPC sections 420 & 409. Search on to nab the accused: Khar Police
— ANI (@ANI) March 31, 2022
जिसके बाद अभिनेत्री ने अपने बिज़नेस पार्टनर से चर्चा करने के बाद, आरोपी व्यास के बिज़नेस वेंचर में निवेश के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. अधिकारी ने कहा कि, "उस समय आरोपी ने अभिनेत्री को सिक्योरिटी के रूप में 3.50 करोड़ रूपये का चेक भी दिया था." फरवरी से जुलाई 2019 के बीच अभिनेत्री रिमी सेन ने व्यास के फर्म को कुल एक करोड़ रूपये की धनराशी ट्रांसफर की, जहां पैसा मिलने के बाद आरोपी व्यास ने अभिनेत्री को उसके भविष्य निवेश पर 40 फ़ीसदी रिटर्न देने का वादा किया. इसके बाद अभिनेत्री ने अक्टूबर 2019 से नवंबर 2020 के बीच 3.14 करोड़ रूपये और ट्रांसफर किए.
वादा किये गए तय समय के मुताबिक जब अभिनेत्री रिटर्न नहीं मिला तो, उन्होंने आरोपी व्यास से इस संबंध में पूछताछ की. हलांकि अभिनेत्री के पूछने आरोपी हमेशा टालमटोल करता रहता था. मार्च 2020 में अभिनेत्री ने आरोपी व्यास को नियमों को सख्ती से पालन करने को कहा, जिसके बाद आरोप ने उनके फर्म के बैंक खाते में 3 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में उसने किसी भी प्रकार और भुगतान नहीं किया.
आरोपी के रवैये से निराश होकर अभिनेत्री ने आखिरकार 3.50 करोड़ का चेक जमा कर दिया (बिज़नेस वेंचर में निवेश से पहले सिक्योरिटी के रूप में 3.50 करोड़ रूपये का चेक आरोपी की तरफ से अभिनेत्री को दिया गया था), लेकिन पता चला कि बैंक खाता बंद था. जिसके बाद रिमी सेन को पता चला कि, व्यास ने कभी कोई बिज़नेस वेंचर शुरू ही नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, अभिनेत्री रिमी सेन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खार पुलिस ने मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें व्यास पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यास से संपर्क स्थापित करने की कोशिश, उसके दोनों मोबाइल नंबर भी बंद हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच के लिए आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: