Ajit Pawar On Farmers Electricity Bill: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे की सरकार हर वर्ग को लुभाने की कोशिशों में जुट गई है. राज्य की महायुति सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. महाराष्ट्र में 44 लाख किसानों को बिजली बिल बकाया माफ किया जाएगा. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार (28 जून) को विधानसभा में 2024-25 के बजट के दौरान इस संबंध में घोषणा की. 


महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ ही राज्य में कपास और सोयाबीन उगाने वाले किसानों को भी राहत देने की कोशिश की है. उनके लिए बोनस का ऐलान किया गया है. सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देने की बात कही गई है.


जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ी


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने कहा, "हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे. हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे." 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे.


मुंबई में पेट्रोल डीजल होगा सस्ता


इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ कमी आएगी. पेट्रोल में प्रति लीटर 65 पैसे की कमी आएगी. वहीं, डीजल 2 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता होगा. विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री अजित पवार ने इस बारे में घोषणा की है. मुंबई क्षेत्र के लिए डीजल पर टैक्स 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है, वहीं पेट्रोल पर टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है.


इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहन योजना' की शुरुआत की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी. इस विशेष योजना के लिए बजट से 46000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.  महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं.


ये भी पढ़ें:


'अजित दादा को केवल 20 सीटें देगी BJP', महायुति में सीट साझेदारी पर रोहित पवार का दावा