Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 46 हजार से ज्यादा केस, अकेले मुंबई में आए 13702 नए मामले
Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. यहां गुरुवार को भी 46 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, अकेले मुंबई में बीते दिन 13 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं.
Maharashtra Covid-19 Update: देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां हर दिन संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 406 नए मामले दर्ज किए गए हालांकि ये एक दिन पहले की तुलना में 317 कम हैं. वहीं इस दौरान 36 लोगों की मौत भी हुई है.
वर्तमान में, राज्य में 2 लाख 51 हजार 828 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 49.3% छह जिलों-ठाणे (61,794), रायगढ़ (12,113), पुणे (38,001), नासिक (6,713), नागपुर (5,688) में हैं.
मुंबई में गुरुवार को 13 हजार 702 नए मामले दर्ज किए गए
बात करें महाराष्ट्र के मुंबई शहर की तो यहां गुरुवार को संक्रमण के 13 हजार 702 नए मामले सामने आए. इसी के साथ यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 95 हजार 123 हो गई है. इस दौरान छह मरीजों की मौत भी हुई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार 426 हो गया है. वहीं 20849 मरीजों कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल मुंबई में 13 हजार 702 मरीजों में से 871 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा मुंबई में 36979 बेड्स में 6410 बेड फिल्हाल उपयोग में हैं. कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई में 61 इमारतों को सील भी किया गया है. मुंबई में अब 0 सक्रिय नियंत्रण क्षेत्र (Active Containment Zone) है. इसी के साथ बता दें कि मुंबई में 63031 मरीजों की टेस्टिंग की गई.
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से 90 लाथ वैक्सीन खुराक की मांग की
इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को मौजूदा कोविड -19 स्थिति पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान राज्य में टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए केंद्र से 40 लाख कोवैक्सिन और 50 लाख कोविशील्ड खुराक की मांग की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, हालांकि, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें