Swine Flu Case In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, जुलाई तक सामने आए 512 केस
NCDC के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में जुलाई तक स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले पाए गए है. जुलाई त यहां स्वाइन फ्लू के 512 केस सामने आए है.
Pune News: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के आंकड़ों के अनुसार जुलाई तक महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्वाइन फ्लू या एच1एन1 (Swine Flu) के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. राज्य में इस साल जनवरी से जुलाई के बीच एच1एन1 के 512 मामले सामने आए है. वहीं इस लिस्ट में कर्नाटक दूसरे स्थान पर रहा यहां 283 मामले दर्ज किए, गुजरात में 205 मामले और केरल में सिर्फ 50 मामले दर्ज किए गए है.
जानिए दिल्ली, राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कितने मामले ?
एनसीडीसी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1 जनवरी से 31 जुलाई के बीच 12 मामले, राजस्थान में 125, गोवा में 61, तेलंगाना में 38, पश्चिम बंगाल में 81 और ओडिशा में 14 मामले दर्ज किए गए. एनसीडीसी के एक अधिकारी ने कहा कि, महाराष्ट्र और गुजरात के एच 1 एन 1 एक मौसमी लिंक भी हो सकता है. वहीं राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स के एक सदस्य डॉ संजय पुजारी ने कहा कि पिछले दो महीनों में महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के परीक्षण में काफी वृद्धि हुई है. वहीं वायरल निमोनिया की अब ज्यादा बार जांच की जा रही है.
Bullet Train Project: सीएम एकनाथ शिंदे का निर्देश- भूमि अधिग्रहण का काम 30 सितंबर तक पूरा करें
मानसून में ज्यादा होता है स्वाइन फ्लू
डॉ पुजारी ने कहा कि, जहां तक मौसम का सवाल है, मानसून के महीनों के दौरान पश्चिमी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में इन्फ्लूएंजा अधिक होता है. वहीं उत्तर भारत में, ये सर्दियों के दौरान ज्यादा होता है. एनसीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल जुलाई (1,455) तक भारत में स्वाइन फ्लू के मामले 2021 (778) से पहले ही बढ़ चुके हैं. 2020 में, भारत में 2,752 मामले दर्ज किए गए थे और 2019 में देश में 28,798 H1N1 मामले दर्ज किए गए थे.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, महाराष्ट्र नियमित रूप से स्वाइन फ्लू के मामलों की रिपोर्ट करता है. उन्होंने कहा कि, हम 2009 में स्वाइन फ्लू शुरू होने के बाद से बिना ब्रेक के इन मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं.