अहमदनगर में बड़ा हादसा, बिल्ली को बचाने के लिए 6 लोग बायोगैस चेंबर में उतरे, दम घुटने से 5 की मौत
Maharashtra News: पुलिस ने कहा कि अहमदनगर में 6 लोग एक बिल्ली को बचाने को लिए एक बायोगैस चैंबर में उतरे थे. इनमें से पांच लोगों की दम घटने से मौके पर ही मौत गई, जबकि एक शख्स का इलाज चल रहा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर के वाडकी गांव में बुधवार (10 अप्रैल) का देर रात एक खंडर कुएं (बायोगैस चेंबर) में गिरी एक बिल्ली को बचाते हुए पांच लोगों की मौत हो गई. अहमदनगर के नेवासा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव ने बताया कि बचाव दल ने छह लोगों में से पांच के शव बरामद किए हैं.
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि यह सभी लोग एक बिल्ली को बचाने के लिए एक बायोगैस चेंबर में उतरे थे. फिलहाल जिस शख्स ने अपने कमर में रस्सी बांधी थी, वह बच गया है. पुलिस ने उसका रेस्क्यू कर उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है. इंस्पेक्टर धनंजय जाधव ने आगे कहा कि बचाव दल ने बायोगैस चेंबर से शवों को बुधवार देर रात 12.30 बजे बाहर निकाला. इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
#WATCH | Five people died in a bid to save a cat who fell into an abandoned well (used as a biogas pit) in Wadki village of Ahmednagar, Maharashtra, late at night.
— ANI (@ANI) April 10, 2024
According to Dhananjay Jadhav, Senior Police Officer of Nevasa Police station, Ahmednagar, "A rescue team… pic.twitter.com/fb4tNY7yzD
दम घुटने से हुई मौत
मृतकों की पहचान माणिकराव गोविंद काले (65), संदीप माणिक काले (36), अनिल बापूराव काले (58), विशाल अनिल काले (23) और बाबासाहेब पवार (35) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्ली को बचाने के लिए पहले विशाल काले बायोगैस चेंबर में उतरा और वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसे बचाने के लिए पांच अन्य लोग चेंबर में उतरे और सभी बेहोश हो गए. इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई. जबकि छठे व्यक्ति विजय माणिक काले का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में मातम परस हुआ है.
ये भी पढ़ें: मुंबई की इस सीट से MVA नहीं उतारना चाहती उम्मीदवार? देवेंद्र फडणवीस का दावा, राज ठाकरे पर भी बोल