Ahmednagar Agniveer Recruitment Rally: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar) में होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) के लिए 68 हजार उम्मदीवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. भारतीय सेना (Indian Army) ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारतीय सेना ने कहा कि  अहमदनगर के राहुरी (Rahuri) में महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (Mahatma Phule Krishi Vidyapeeth) में मंगलवार से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली दूसरी अग्निवीर भर्ती रैली के लिए उसके पुणे कार्यालय में 68,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.


औरंगाबाद में 13 अगस्त से ही जारी है अग्निवीर भर्ती रैली


बता दें कि पुणे भर्ती कार्यालय की ओर से इस तरह की भर्ती का आयोजन पहले से ही औरंगाबाद में 13 अगस्त से चल रहा है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि अहमदनगर रैली के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी,  अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर, तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रैली में अहमदनगर,  बीड, लातूर, उस्मानाबाद, पुणे और सोलापुर से उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अधिकारियों ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं. सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि राहुरी में इस रैली के सफल संचालन के लिए अहमदनगर के जिला प्रशासन और स्थानीय अधियारियों ने पूरा समर्थन दिया है. सेना ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए भोजन, पानी और सोने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.


उम्मीदवारों को साथ लेकर आने होंगे सभी जरूरी दस्तावेज


सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमें प्रतिदिन 5 हजार उम्मीदवारों के रैली में पहुंचने की उम्मीद है. उम्मीदवारों का मेडिकल करने के लिए राहुरी में आर्मी डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है. बयान में सभी प्रतिभागियों को अपने जरूरी दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी गई है. बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने जून में तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए नई अग्निपथ पहल की घोषणा की थी. इस प्रक्रिया के तैहत सैनिकों की चार साल की अवधि के लिए भर्ती की जाएगी और इनमें से 25 प्रतिशत सैनिकों की नियमित कैडर में भर्ती होगी, जिन्हें 15 साल के लिए देश सेवा करने का मौका मिलेगा. 


पुणे रिक्रुटिंग जोन जारी करेगा आठ अग्निवीर भर्ती रैली


वहीं पुणे रिक्रुटिंग जोन ऐसी कुल आठ भर्ती रैलियों का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें एक रैली अग्निवीर महिला सैनिकों के लिए शामिल है. ये आठ रैलियां अगले चार महीनों में महाराष्ट्र,गुजरात, गोवा दादर और नगर हवेली और दमन व दीव में आयोजित होंगी.


यह भी पढ़ें: Pune: 'गोविंदाओं' को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का मुद्दा गरमाया, फैसले के खिलाफ NCP ने किया प्रदर्शन


Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर शुरू होगा जलयुक्त शिवार अभियान, 25 हजार सूखाग्रस्त गांवों को मिलेगी मदद