कोरोना महामारी (corona pandemic) के बाद मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. वैक्सीनेशन की बात करें तो महाराष्ट्र में टीकाकरण का आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े से काफी पीछे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में टीकाकरण (vaccination) के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक 92 फीसदी लोगों को पहली खुराक मिली है.
जानें राज्य में कितनी फीसदी आबादी को लगी है दोनों डोज?
वहीं भारत में 97 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में 92 फीसदी लोगों को पहली खुराक मिली है. महाराष्ट्र में अब तक 73 फीसदी आबादी को दोनों डोज मिल चुकी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 82 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. राज्य में किशोरों के टीकाकरण की बात करें तो यहां 3 जनवरी से किशोरों का टीकाकरण शुरू किया गया था.
जानें किशोरों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा
गुरुवार तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक महाष्ट्र में 60.7 किशोरों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर तीन मार्च तक 74 फीसदी किशोरों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर किशोरों का दिये जाने वाले दूसरे डोज की बात करें तो 39 फीसदी को दूसरा डोज दिया जा चुका है.
वहीं महाराष्ट्र में अब तक 37 फीसदी किशोरों को दोनों डोज मिले हैं. जिला और कॉरपोरेशन को लिखे पत्र में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की दर जितना हो सके बढ़ाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: