Maharashtra: मुंबई में 14 साल के बच्चे ने कथिततौर पर एक गेम की लत के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 13 फरवरी को भायोवाड़ा की बताई जा रही है. जिस समय बच्चे ने यह कदम उठाया उस समय उसकी मां और बहन कहीं बाहर गईं हुआ थी और वह घर पर अकेला था. परिवार के मुतबाकि मृत छात्र पढ़ाई और क्रिकेट दोनों में अच्छा था और उसने यह कदम उठाने से पहले अपने पिता को फोन भी किया था. लेकिन उस समय पिता फोन नहीं उठा पाए क्योंकि वे उस समय बाइक चला रहे थे. 


पुलिस ने बताया, जब माता-पिता घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. बहुत कोशिश करने के बाद जब गेट नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर घुसे. अंदर जाने के बाद परिवार ने देखा कि उनका बेटा फांसी पर लटका हुआ था. आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.






पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृत छात्र अक्सर फोन में गेम खेला करता था. हालांकि माता पिता ने ऐसी किसी भी शिकायत से इंकार किया है. पुलिस फिलहाल गेमिंग एंगल को लेकर भी जांच कर रही है. पुलिस ने बताया का जांच में उन्हें पता चला कि है माता-पिता ने मृत लड़के को गरेना फ्री फायर गेम पर एक चैलेंज पूरा करने से मना किया था. इसी को लेकर लड़के ने यह कदम उठाया है. फिलहाल इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है. बता दें कि यह गेम भारत में बैन है.


यह भी पढ़ें


Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार


Maharashtra: महाराष्ट्र में तंबाकू सेवन को लेकर आया चौंकाने वाला आंकड़ा, 13 से 15 वर्ष के इतने प्रतिशत बच्चे पीते हैं सिगरेट


Sharad Pawar Education: 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं शरद पवार, जानें कितनी की है पढ़ाई