Panvel News: नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, अब जर्मन शेफर्ड ने डिलीवरी ब्वॉय को प्राइवेट पार्ट में काटा
नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र के पनवेल में एक जर्मन शेफर्ड के काटने का मामला सामने आया है. जिसमें लिफ्ट से बाहर निकलते एक डिलीवरी ब्वॉय को जर्मन शेफर्ड ने काट लिया.
Maharashtra News: कुत्ते के काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पालतू जर्मन शेफर्ड, जोमैटो डिलीवरी एक्जीक्यूटिव पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही एग्जीक्यूटिव लिफ्ट से बाहर आया, कुत्ते ने उसके प्राइवेट पार्ट को काट लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 29 अगस्त को पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मैरीगोल्ड CHS में हुई थी. फिलहाल डिलीवरी एग्जीक्यूटिव नरेंद्र पेरियार का नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लिफ्ट से निकलते वक्त हुआ हमला
वायरल वीडियो क्लिप में जोमैटो के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को लिफ्ट से बाहर निकलते देखा जा सकता है, लेकिन एक बड़े कुत्ते को लिफ्ट में आने की कोशिश करते हुए देखकर वह चौंक जाता है. जैसे ही मालिक कुत्ते को लिफ्ट से दूर खींचता है, वो पीछे हट जाता है. कुछ ही देर में वह खुद को सुरक्षित मानकर लिफ्ट से बाहर निकलता है, लेकिन कुत्ता वापस लौटता है और उसके प्राइवेट पार्ट को काटते हुए उस पर हमला कर देता है. ऐसा करते वक्त कुत्ते का मालिक (जो वीडियो फ्रेम में नहीं है) उसे पीछे खींचते हुए नजर आता है. बाद में, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को खून बहता और दर्द से कराहते देखा जा सकता है.
प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित परिवार ने कहा कि इससे पहले कि वह समझ पाता कि क्या हो रहा है, उसे कुत्ते ने काट लिया और वह घायल हो गया. उन्होंने कहा कि कामोठे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बावजूद दर्द कम नहीं होने पर सोमवार को वह निजी अस्पताल आ गए. उनके मुताबिक चिकित्सा खर्च में आने वाली लागतों के लिए कुत्ते का मालिक जिम्मेदार है. वहां के निवासियों का कहना है कि जब कुत्ते के मालिकों को पता चलता है कि उनके कुत्ते आक्रामक हो सकते हैं, तो यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे उनका मुंह बंद करें और उन्हें पट्टा लगाएं.
मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में ही गाजियाबाद में एक लड़के को एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट के अंदर काट लिया था. जबकि कुत्ते की मालकिन लड़के को नजरअंदाज करते हुए खड़ी रही.