Maharashrta News: उत्तर प्रदेश के बरेली के एक 34 वर्षीय व्यक्ति को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता का फेक प्रोफाइल बनाने और अदालत के अधिकारियों को धोखा देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने व्हाट्सएप पर जस्टिस दत्ता के नाम और तस्वीर की डीपी लगाई और कोर्ट के अधिकारियों को अमेजन पे गिफ्ट कार्ड की मांग को लेकर मैसेज भेजे.


पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान मायकुलाल चंदनलाल दिवाकर के रूप में हुई है. वहीं जांच से पता चला है कि उसने बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर और औरंगाबाद पीठ के दो अन्य रजिस्ट्रारों को इसी तरह से धोखा देने की कोशिश की थी. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा दिवाकर ने जून में जस्टिस के फेक प्रोफाइल से अदालत के अधिकारियों को संदेश भेजे थे. साथ ही उसने अधिकारियों के पास मैसेज करके अमेजन पे गिफ्ट कार्ड के बारे में पूछा और उसे खरीदकर उसकी डिटेल्स भेजने को कहा. 


Maharashtra News: महाराष्ट्र के कई शिवसेना सांसदों के आवास और दफ्तरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, सामने आई ये वजह


हालांकि, जब कोर्ट के अधिकारियों को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने पूछताछ की और पता चला कि कोई उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद आजाद मैदान थाने में मामला दर्ज कराया गया. एक अधिकारी ने कहा, शिकायत के बाद हमने जांच शुरू की और कॉल रिकॉर्ड की मदद से हमें पता चला कि आरोपी बरेली का है. जिसके बाद आरोपी को शनिवार को बरेली में गिरफ्तार किया गया. फिर उसे वहां की एक अदालत में पेश किया गया. अधिकारी ने कहा उत्तर प्रदेश की अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद हम उसे मुंबई लाए और किला अदालत में पेश किया.


Maharashtra News: महाराष्ट्र में कांग्रेस की 9 से 15 अगस्त के बीच पैदल मार्च करने की तैयारी, MPCC प्रमुख ने बताया पूरा प्लान