Maharashtra: अपहरण और रेप में अदालत ने चार आरोपियों को किया बरी, आदेश में कोर्ट ने क्या कहा?
Thane Special Court: जज ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष ने पीड़िता का जन्म प्रमाण पत्र या पेश नहीं कर सका, जो पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध को साबित करने के लिए अनिवार्य है.
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले की एक विशेष अदालत ने 2015 में एक लड़की के अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी व्यक्ति और तीन अन्य लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पीएम गुप्ता (PM Gupta) ने 31 मार्च को पारित आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष संदेह से परे आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा. गौरतलब है कि आदेश की कॉपी सोमवार को जारी की गई .
ये था पूरा मामला
अभियोजन पक्ष ने अदालत में जो दलील दी थी, उसके मुताबिक नवी मुंबई निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति उसी इलाके में रहने वाली पीड़िता से कथित तौर पर प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. 14 अगस्त 2015 को वह व्यक्ति, उसकी मां और एक अन्य दंपति कथित रूप से पीड़िता को पड़ोस के रायगढ़ जिले के पनवेल इलाके के एक गांव में अपनी बहन के घर ले गए. इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर उसे व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया. इसी दौरान उससे बलात्कार भी किया. पीड़िता दूसरे दिन घर लौटी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. बाद में शिकायत के आधार पर आरोपी व्यक्ति और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
पीड़िता की उम्र साबित नहीं कर पाया वादी पक्ष
न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष ने पीड़िता का जन्म प्रमाण पत्र या प्राथमिक विद्यालय की ओर से जारी उसका प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सका, जो पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध को साबित करने के लिए अनिवार्य है. अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने मध्य/माध्यमिक विद्यालय की ओर से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है, जो घटना के समय पीड़िता की उम्र साबित करने के लिए स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है.
इसलिए सभी आरोपी हो गए बरी
इसके विपरीत चिकित्सकीय साक्ष्य के अनुसार पीड़िता ने मेडिकल जांच के दौरान अपनी उम्र 18 वर्ष बताई थी. न्यायाधीश ने कहा कि इसलिए पॉक्सो अधिनियम के प्रावधान इस मामले पर लागू नहीं होते हैं और मामले में ठोस एवं विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर यह कहा जा सकता है कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में नाकाम रहा है कि आरोपी ने पीड़िता का बलात्कार किया है. इसलिए मामले में सभी आरोपियों को बरी किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 562 नए मामले, जानिए कितने मरीजों की हुई मौत