Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र में सभी 48 लोकसभा सीटों को लेकर शनिवार (1 जून) को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एबीपी सी वोटर ओर से जारी एग्जिट पोल 2024 के नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. महायुति को यहां 24 सीटों पर बढ़ती मिलती दिख रही है.
वहीं, इंडिया अलायंस के तहत एमवीए को 23 सीटों पर बढ़त दिखाया गया है. वहीं, अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है. महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर कुल पांच चरणों में वोटिंग हुई थी.
महायुति और एमवीए में कांटे की टक्कर!
एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक महायुति में शामिल बीजेपी को 17 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. महायुति में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत राज्य में बीजेपी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा. सीएम एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को 6 सीटों पर बढ़त मिलने का अनुमान है. वहीं, डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.
इसके अलावा महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटों पर बढ़त मिल सकती है. इसके साथ कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं. शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
महाराष्ट्र में महायुति में किसे कितनी सीटें? (एबीपी सी वोटर)
कुल सीट- 48
बीजेपी: 17
शिवसेना (शिंदे गुट): 6
एनसीपी (अजित पवार गुट): 1
महाविकास अघाड़ी में किसे कितनी सीटें? (एबीपी सी वोटर)
कुल सीट- 48
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट): 9
कांग्रेस: 8
एनसीपी (शरद पवार गुट) : 6
अन्य: 1
महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने वाले बड़े चेहरे कौन-कौन?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे शिवसेना के श्रीकांत ई. शिंदे (कल्याण), एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे (रायगढ़), डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा अजीत पवार (बारामती), अरविंद सावंत (मुंबई दक्षिण), कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ (मुंबई उत्तर मध्य), बीजेपी के नितिन गडकरी (नागपुर) और पंकजा मुंडे (बीड), बीजेपी नेता पीयूष गोयल शामिल हैं. इसके अलावा एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (बारामती), नवनीत कौर-राणा (अमरावती) हैं.
ये भी पढ़ें: