Maharashtra: संजय राउत को जमानत मिलने पर सामने आई अबु आज़मी की प्रतिक्रिया, ED पर भी साधा निशाना
संजय राउत को जमानत मिलने पर महाराष्ट्र के सपा नेता अबु आज़मी की प्रतिक्रिया सामने आई है. साथ ही उन्होंने ED पर भी निशाना साधा है.
![Maharashtra: संजय राउत को जमानत मिलने पर सामने आई अबु आज़मी की प्रतिक्रिया, ED पर भी साधा निशाना Maharashtra Abu Azmi expressed happiness over Sanjay Raut bail said Nawab Malik should also get bail soon Maharashtra: संजय राउत को जमानत मिलने पर सामने आई अबु आज़मी की प्रतिक्रिया, ED पर भी साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/eaca3903518652aee2ccd189c1530c951667990062341340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut Bail: शिवसेना नेता संजय राउत को गुरुवार को जमानत मिलने पर महाराष्ट्र के सपा नेता अबु आज़मी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत को कोर्ट से मिली ज़मानत पर अबु आज़मी ने ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ये सभी का अधिकार है. मामला चलता रहेगा अगर वे दोषी होंगे तो उनपर आगे कार्रवाई सकती है, लेकिन बेल नहीं देना ED केस में ग़लत प्रथा चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को भी जल्द बेल मिलनी चाहिए.
बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत को गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है. शिवसेना नेता संजय राउत फिलहाल मुंबई की पात्रा चॉल घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं. पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को उनकी कथित भूमिका के लिए 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इसके बाद राउत ने अपनी जमानत याचिका के लिए कई बार अदालत का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली थी.
ईडी ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत के खिलाफ ईडी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुंबई की सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी हाई कोर्ट पहुंची है. पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को बुधवार को एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी है. राउत फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंस हुए हैं. इस स्कैम की शुरुआत साल 2007 में हुई. आरोप है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी MHADA के साथ प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की मिलीभगत से घोटाले को अंजाम दिया गया.
इसे भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को मिलेगा आदित्य ठाकरे का साथ, शरद पवार भी यात्रा में होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)