महाराष्ट्र में ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत कर्मचारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
ACB Action in Maharashtra: महाराष्ट्र में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने महिला शिक्षा अधिकारी को दो लाख और ग्राम पंचायत कर्मचारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
Education Officer Arrested: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले (Dhule) जिले में एक महिला अधीक्षक और शिक्षा अधिकारी को दो विशेष शिक्षकों से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी.
एसीबी ने मीनाक्षी भाऊराव को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी मीनाक्षी भाऊराव (Meenakshi Bhaurao) गिरि जिला परिषद कार्यालय में भुगतान और भविष्य निधि अधीक्षक के पद पर नियुक्त थीं. उन्होंने बताया कि एसीबी ने मंगलवार को उन्हें दो विशेष शिक्षकों से सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) लागू होने के बाद लंबित भुगतान जारी करने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
ग्राम पंचायत कर्मचारी गिरफ्तार
कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) जिले से सामने आया है. एक ग्राम पंचायत के दो कर्मचारियों को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एसीबी अधिकारी ने बताया कि अलीबाग के पास कुरुल ग्राम पंचायत के आरोपी श्रीहरि अर्जुन खराट (उम्र 36 साल) और सुजीत श्याम पाटिल उर्फ पिंट्या (ऊम्र 39 साल) ने शिकायतकर्ता द्वारा बनाए गए घर के मूल्यांकन और मूल्यांकन आदेश जारी करने के लिए कथित तौर पर पैसे की मांग की थी. उन्होंने बताया कि मांग के बारे में सतर्क होने के बाद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जाल बिछाया और मंगलवार को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी-रायगढ़) शशिकांत पदवे ने बताया कि दोनों के खिलाफ अलीबाग पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें, महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों में ACB की कार्रवाई की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: '...तो मैं खुद हड़ताल पर चला जाऊंगा', MPSC और IBPS छात्रों के लिए आगे आए शरद पवार, सरकार को दिया अल्टीमेटम