Maharashtra News: महाराष्ट्र में ACB की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेते इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा
Maharashtra ACB: एमआईडीसी के एक सहायक अभियंता को एक करोड़ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. उसपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Maharashtra Engineer Bribe: महाराष्ट्र में एक इंजीनियर के खिलाफ एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. महाराष्ट्र के उद्योग विकास निकाय, एमआईडीसी के एक सहायक अभियंता को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और एक उप अभियंता पर सिविल कार्य ठेकेदार के लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए 1 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक करोड़ की रिश्वत से जुड़े एक तथ्य भी सामने आए हैं जो चौंका देने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार ऐसा दावा किया गया है कि यह इस साल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा उजागर किए गए सबसे बड़े रिश्वतखोरी जाल में से एक है.
कौन है अभियंता अमित गायकवाड़?
एमआईडीसी से जुड़े सहायक अभियंता अमित गायकवाड़ को ठेकेदार से "एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. ये कार्रवाई एसीबी की नासिक इकाई ने अहमदनगर में की है. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि उनके डिप्टी गणेश वाघ फरार चल रहे हैं जिनपर एक आपराधिक मामला दर्ज हुआ है.
क्या है मामला?
सहायक अभियंता अमित गायकवाड़ पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और वो पुलिस की हिरासत में हैं. यहां बता दें, ठेकेदार को 31.57 करोड़ रुपये का पानी पाइपलाइन का ठेका दिया गया था. जबकि उनके हिस्से के भुगतान का एक बड़ा हिस्सा चुका दिया गया था, ठेकेदार को अभी भी 2.66 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना बाकी था. ये मामला तब सामने आया जब छत्रपति संभाजीनगर स्थित एक सरकारी ठेकेदार ने भ्रष्टाचार घोटाले का खुलासा करने का फैसला किया। ठेकेदार ने नासिक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई.