Latur Accident News: महाराष्ट्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में कुल छह लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. महाराष्ट्र के लातूर जिले में औसा के समीप शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस घटना में तीन शिक्षकों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग रात का खाना खाने के बाद तुलजापुर-औसा राजमार्ग पर शिवली से औसा की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूटकर 30 फीट दूर जा गिरा.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान देवनी तहसील के विलेगांव निवासी और औसा तहसील के खरोसा केंद्रीय विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय रणदिवे (41), खरोसा निवासी जयप्रकाश बिराजदार (45), किल्लारी निवासी महबूब पठान (45) और कार चालक राजेसब बागवान (34) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय लोगों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे क्रेन की मदद से क्षत-विक्षत शवों को कार से बाहर निकाला.
पालघर में दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत
पालघर जिले के बोइसर इलाके में शुक्रवार को एक टेंपो और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बोइसर-चिल्लर रोड पर वारंगडे गांव में तब हुई जब माल से लदा टेंपो गुजरात से मुंबई की ओर जा रही थी जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. बोइसर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि चालक समेत टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Thane Accident News: ठाणे में लापरवाही ने ले ली एक ही जान, पैदल जा रहे शख्स के ऊपर गिरी रेत की बोरी, हुई मौत