Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 30 से अधिक यात्री घायल
Akoli Bus Accident News: महाराष्ट्र के परभणी में एक बड़ा बस हादसा हुआ है. सोलापुर जा रही बस एक गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
Parbhani Bus Accident News: महाराष्ट्र के परभणी जिले में बुधवार की सुबह राज्य परिवहन की एक बस पुल से गिर गई, जिससे बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दुर्घटना के समय बस परभणी के जिंतूर से सोलापुर की ओर जा रही थी.
कैसे हुआ ये हादसा?
अधिकारी ने बताया कि बस चालक के नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि मुंबई से लगभग 500 किमी दूर स्थित परभणी के जिंतूर तालुका के अकोली (Akoli Bus Accident) में बस एक पुल से नीचे गिर गई. परभणी के पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी ने कहा, ''इस हादसे में लगभग 30 यात्री घायल हुए हैं और सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायलों का अस्पतालों में इलाज जारी
पुलिस ने कहा कि घायल लोगों को शुरू में जिंतूर में एक चिकित्सा सुविधा केंद्र में ले जाया गया और बाद में सभी को परभणी शहर के एक सरकारी अस्पताल भेजा गया. चालक के नियंत्रण खोने के चलते हुए यह हादसा हुआ है. इस हादसे में 20-22 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुछ दिन पहले भी हुआ था सड़क हादसा
आज से पांच दिल पहले भी एक बस हादसा हुआ था. कात्रज-देहू रोड बाईपास पर पुनावाले में गुरुवार दोपहर एक स्थिर टैंकर के पीछे दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुणे जाने वाली एमएसआरटीसी शिवनेरी बस में यात्रा करने वाले आठ लोग घायल हो गए थे. “बस दादर से पुणे स्टेशन डिपो आ रही थी. चालक समेत आठ यात्री घायल हो गए थे. एक यात्री को फ्रैक्चर हुआ था.” इस बात की जानकारी एमएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.