Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मिनी बस ने कंटेनर को मारी टक्कर, 12 की मौत, 23 घायल
Samruddhi Expressway: पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी. हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गयी.
Samruddhi Expressway Accident: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात तेज गति से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 23 अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस में 35 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ, यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गयी. मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है. अधिकारी ने बताया कि 23 अन्य यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में 12 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (जिसे पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था) जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार मिनी बस के एक कंटेनर से टकरा जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए, पीटीआई ने पुलिस को बताया, तीर्थयात्री बुलढाणा सैलानी बाबा दरगाह से नासिक लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. रिपोर्ट के मुताबिक, निजी बस में 35 यात्री सवार थे, जिनमें से मृतकों में एक चार महीने का बच्चा भी शामिल है. अधिकांश यात्री नासिक जिले के पाथर्डी और इंदिरा नगर के निवासी हैं.
सुप्रिया सुले ने कही ये बात
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित एक्सप्रेसवे के वाजीपुर इलाके में आधी रात के आसपास हुई. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दुर्घटना को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा, 'समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बार-बार दुर्घटनाएं होना बेहद चिंता का विषय है. सरकार को ऐसे हादसों के कारणों का अध्ययन कर कार्रवाई करने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: नागपुर में काम से निकाले जाने पर कर्मचारी ने दुकान को किया आग के हवाले, हुआ गिरफ्तार