महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर विवाद के बाद अब  हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र की सियासत काफी गरमाई हुई है. दरअसल सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने बीते दिनों घोषणा की थी कि वे मातोश्री जाएंगे और वहां मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.


 नवनीत राणा का कहना था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हिंदुत्व के कारण अपने पद पर हैं लेकिन उन्होंने अब अपनी विचारधारा छोड़ दी है. जिसके बाद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल कोर्ट ने दंपत्ति को 6 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लेकिन इस मामले के बाद शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर घिर गई है. वैसे ये पहली बार नहीं है कई बार शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर घिर चुकी है.


कब-कब हिंदुत्व के मुद्दे पर घिरी शिवसेना


नवंबर 2019 – सीएम के मुद्दे पर बीजेपी से अलग होकर शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन कर सरकार बनाई, एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सेक्यूलर शब्द का जिक्र, विपक्ष ने साधा निशाना, हिंदुत्व से भटकी शिवसेना


फरवरी 2020 – महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सावरकर के सम्मान में विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करने की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने खारिज कर दिया, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा, कहा 'ये शिवसेना नहीं सत्ता के लिए लाचार हुई 'लाचार सेना' है


अप्रैल 2020 – 16 अप्रैल को पालघर में 2 साधुओं की गाड़ी पर हमला कर उनकी पीटृपीट कर हत्या कर दी गई, राष्ट्रीय स्तर पर साधुओं की मौत का मामला उठा, शिवसेना पर बीजेपी ने हिंदूत्व विरोधी होने का आरोप लगाया


अक्टूबर 2020 – लॉकडाउन के मंदिरों को खोलने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर कहा था मैं समझना चाह रहा हूं कि क्या आपको धार्मिक स्थलों को दोबारा खोलने की प्रकिया को बार-बार टालने के लिए कोई दिव्य संदेश मिल रहा है या फिर आप खुद सेकुलर बन चुके हैं


दिसंबर 2020 - शिवसेना के दक्षिण मुंबई विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मसजिद से दी जाने वाली अजान की आवाज उन्हें मीठी लगती है और बच्चों की खातिर अजान प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिये। इस बात पर बीजेपी ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्व छोड चुकी है।


जनवरी 2022 - मुंबई के मालवणी इलाके में महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के हाथों एक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन होना था, इस कांप्लेक्स का नामकरण मैसूर के पूर्व शासक टीपू सुल्तान के नाम पर किया गया है। जिसके बाद का बीजेपी ने विरोध किया


अप्रैल 2022 – निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने के बाद नवनीत राणा की गिरफ्तारी 


रिसर्च- अभिषेक पांडे


ये भी पढ़ें


Maharashtra Exams 2022: महाराष्ट्र के फार्मेसी, इंजीनियरिंग और लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, जारी हुईं नई तारीखें


Madhav Godbole Passed Away: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव डॉ माधव गोडबोले का निधन, बाबरी विध्वंस के विरोध में समय से पहले ले ली थी रिटायरमेंट