Ahmednagar New Name: महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले को अब अहिल्याबाई होलकर नगर के नाम से जाना जाएगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने जिले के नाम को बदलने का बुधवार को एलान किया. बुधवार (31 मई) को अहिल्याबाई होलकर की जयंती है. इसी मौके पर सीएम शिंदे ने जिले के नाम को बदलने का एलान कर दिया. जिले का नाम बदलने की मांग लगातार की जा रही थी. बुधवार को सीएम शिंदे अहिल्याबाई के जन्म स्थल पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. हाल ही में औरंगाबाद का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' और उस्मानाबाद का नाम बदलकर 'धाराशिव' किया गया था.


बता दें कि इंदौर हवाईअड्डे का नाम 'देवी अहिल्याबाई होलकर हवाईअड्डा' रखा गया है, उनके नाम पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र (सोलापुर) में दो विश्वविद्यालयों का नाम रखा गया है. उनकी स्मृति में कई सड़कों, इमारतों, सार्वजनिक स्थानों का नामकरण किया गया है.


Maharashtra: संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की तारीफ की, कह दी ऐसी बात


कौन थीं अहिल्याबाई होलकर?


अहिल्यादेवी होलकर (1725-1795) का जन्म अहमदनगर जिले के चौंडी गांव में एक मराठी परिवार में हुआ था और बाद में मालवा राज्य की रानी बन गईं (1767 से उनकी मृत्यु तक). बचपन से ही उनके भीतर लोगों की मदद करने की ललक थी. गम उम्र में उनकी शादी खंडेराव के साथ कर दी गई. 1733 में उनकी शादी हुई थी. 1754 में खंडेराव युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए. बाद में अहिल्यादेवी को होलकर साम्राज्य की कमान सौंप दी गई. उन्हे भारत के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ रानियों में से एक माना जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कई धर्मशालाएं बनाने का श्रेय अहिल्या बाई होलकर को जाता है. 13 अगस्त 1795 में उन्होंने आखिरी सांस ली.


अहिल्याबाई होलकर को देशभर के नेताओं ने किया याद


अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित देशभर के नेताओं ने उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने राजस्थान के पुष्कर की रैली में कहा, "आज ही देवी अहिल्याबाई होलकर जी की जन्म जयंती भी है. राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए देश के लोगों को कर्तव्यपथ की दिशा दिखाने के लिए देवी अहिल्या जी को देश हमेशा याद रखेगा. मैं देवी अहिल्याबाई होल्कर जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं."