Mumbai AQI Today: दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) की आबो-हवा में प्रदुषण फैल गया है. इतना ही नहीं वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण आज सुबह मुंबई में धुंध की परत दिखाई दी.हालाकिं मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांच मॉडरेट है. पिछले दो से तीन दिनों से मुंबई की हवा की गुणवत्ता 130 से 150 के बीच देखी रही है, लेकिन मुंबई के कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में भी दर्ज की गई है. चेंबूर (Chembur),कोलाबा (Colaba) और बीकेसी में सोमवार को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. चेंबूर,कोलाबा और बीकेसी में सोमवार को एक्यूआई लेवल 250 के पार हो गया है. 


शहर में प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण मुंबई में मरीन ड्राइव में धुंध की परत दिखाई दी. वहीं बीएमसी द्वारा भी हवा की गुणवत्ता को ठीक करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. बीएमसी हवा की गुणवत्ता को ठीक करने के लिए हर रोज सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रही है. वहीं बीएमसी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों और नियम को जो निर्माणाधीन इमारतें फॉलो नहीं कर रही हैं, उन्हें नोटिस भी भेजा जा रहा है. वायु प्रदूषण के लिए मुख्य दोषी वाहन उत्सर्जन,औद्योगिक गतिविधि, निर्माण स्थल,अपशिष्ट-जलना, कृषि अवशेष, साथ ही सीमित हवा की गति और भौगोलिक विशेषताओं के कारण प्रदूषकों का फंसना जैसे कुछ प्राकृतिक फैक्टर हैं.



वायु गुणवत्ता खराब होने से लोगों में बढ़ी सांस की परेशानी
बता दें मुंबई की वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से यहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने शहर में वायु प्रदूषण के स्तर पर स्वत:संज्ञान लिया है. यहां विश्व कप मैचों के लिए पटाखों पर बैन लगा दिया गया है. सिविक अथॉरिटी वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त रुख अपना रही है. इतना ही नहीं यहां प्रमुख सड़कों की धुलाई की जा रही है.


Gram Panchayat Election: पुणे में 'कांटे की टक्कर', अजित पवार गुट और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, लगाए ये आरोप