Ajit Pawar in Satara: डिप्टी सीएम अजित पवार ने सतारा का किया दौरा, सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए व्यक्ति की पत्नी से की मुलाकात
Satara Riots: सतारा में कुछ दिन पहले हिंसा भड़क गई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 10 लोग घायल हो गए थे. डिप्टी सीएम ने हिंसा में मारे गए नुरुल हसन लियाकत शिकलगर की पत्नी से मुलाकात की है.
![Ajit Pawar in Satara: डिप्टी सीएम अजित पवार ने सतारा का किया दौरा, सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए व्यक्ति की पत्नी से की मुलाकात Maharashtra Ajit Pawar met Nurul Hasan Liaquat Shikalgar wife who was killed in Satara riots Ajit Pawar in Satara: डिप्टी सीएम अजित पवार ने सतारा का किया दौरा, सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए व्यक्ति की पत्नी से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/9dc8e65dbb017521fa0b1dafeb1215aa1695089146862359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को सतारा जिले के पुसेसावली गांव का दौरा किया, जहां हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि पवार ने नुरुल हसन लियाकत शिकलगर की पत्नी से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा,''शिकलगर इकलौता बेटा था और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है.'' गांव में 10 सितंबर को एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट और एक मस्जिद पर हमले के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें शिकलगर की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अबतक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने बताया घटना की जांच जारी है.
अजित पवार का सतारा दौरा
गांव में स्थिति सामान्य होने के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुसेसवाली गांव का दौरा किया. हिंसा की घटना के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार दोनों गुटों के लोगों से मिलने इस गांव पहुंचे हैं. उन्होंने गणेशोत्सव और ईद के मद्देनजर शांति की अपील की है. परिजनों से मुलाकात के बाद स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए अजित पवार ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी से इस बात का ध्यान रखने का आग्रह किया कि किसी भी परिस्थिति में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. गांव में कई लोग पीढ़ियों से एक साथ रहते आ रहे हैं... कभी दंगा नहीं हुआ.
सतारा में क्या हुआ था?
एक वायरल पोस्ट के कारण सतारा के पुसेसावली गांव में अचानक हिंसा भड़क गई थी. एक आपत्तिजनक पोस्ट से उपजे तनाव के कारण सतारा जिले के खाटव तालुक के पुसेसावली में 10 सितंबर को आगजनी की घटना हुई थी. हिंसा में एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई. इस मामले में सतारा पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. इस घटना के बाद सतारा पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. जिले में तीन दिन के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)