Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे अजित पवार, जानें- किस मुद्दे पर होगी चर्चा?
Lumpy Skin Disease: एक दिन पहले पवार ने सीएम को इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी थी और उनसे जल्द से जल्द इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का अनुरोध किया था.
Maharashtra Lumpy Virus: पशुओं में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस (Lumpy Virus) की बढ़ती चिंताओं के बीच विपक्ष के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात करेंगे. बता दें कि एक दिन पहले पवार ने सीएम को इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी थी और उनसे जल्द से जल्द इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का अनुरोध किया था.
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में हालात बेकाबू
उन्होंने अपने खत में लंपी वायरस से बुरी तरह परेशान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा आदि की स्थिति का भी हवाला दिया था, इसके अलावा पवार ने सरकार से संबंधित क्षेत्र में इस संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया था. बता दें कि यह वायरस काफी तेज गति से पशुओं में फैल रहा है. राजस्थान में बड़ी संख्या में इस वायरस के कारण गायों की मौत हुई है और यह सिलसिला लागातार जारी है.
महाराष्ट्र में अब तक 22 मवेशियों की मौत
महाराष्ट्र में भी यह वायरस तेजी से पशुओं को अपनी जद में ले रहा है. लंबी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने पूरे राज्य को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया था. सूबे के जिन जिलों में लंबी के मामले सामने आए हैं उनमें जलगांव, अहमदनगर, अकोला, धुले, पुणे, लातूर, औरंगाबाद, बीड, सतारा, बुलढाणा, अमरावती, उस्मानाबाद और कोल्हापुर जिले के 133 गांव शामिल हैं.
क्या है लंपी वायरस
लंपी त्वचा रोग एक संक्रामक रोग है, जिसमें पशुओं के शरीर पर गांठें हो जाती है. संक्रमित पशु में बुखार, दूध कम देना, नाक-आंख से पानी निकलना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: