Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ-साथ दिखे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, शेगांव में जनसभा आज
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र में अभी तक नांदेड़, हिंगोली, वाशिम और अकोला जिलों की पदयात्रा की जा चुकी है. आज यात्रा का 72वां दिन है.
Maharashtra News: कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) अपने महाराष्ट्र चरण के 12वें दिन शुक्रवार को सुबह अकोला जिले के बालापुर से बुलढाणा के शेगांव की ओर बढ़ी, जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा बालापुर के कुप्टा में जिला परिषद स्कूल से सुबह छह बजे शुरू हुई. इसके शेगांव पहुंचने पर कांग्रेस नेता प्रसिद्ध श्री संत गजानन महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के प्रपौत्र तुषार गांधी (Tushar Gandhi) ने भी सुबह राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. वे आज भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए.
करेंगे जनसभा को संबोधित
राहुल गांधी ने उनके स्वागत में सुबह सुबह सड़क के दोनों ओर एकत्र भीड़ का अभिवादन किया और उनके साथ बातचीत भी की. कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी शाम को शेगांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली में कांग्रेस अपनी ताकत दिखाना चाहती है. इस रैली में राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. गांधी ने पिछले सप्ताह नांदेड़ में एक रैली को संबोधित किया था.
महात्मा गांधी के प्रपौत्र और लेखक तुषार गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2022
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/VBkT36cCye
आज यात्रा का 72वां दिन
बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया था. यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी. इसके तहत अभी तक महाराष्ट्र के नांदेड़, हिंगोली, वाशिम और अकोला जिलों की पदयात्रा की जा चुकी है. आज यात्रा का 72वां दिन है. यह 20 नवंबर को बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी. इसके बाद 21 नवंबर को विश्राम किया जाएगा.
Maharashtra Road Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत