प्रकाश आंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, किसे दिया टिकट?
Congress Candidate against Prakash Ambedkar: महाराष्ट्र में एमवीए में शामिल कांग्रेस ने अकोला सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.
महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. अभय काशीनाथ पाटिल को पार्टी ने टिकट दिया है. अकोला सीट से वंजित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर चुनावी मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अकोला सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के संजय शामराव धोत्रे यहां से सांसद चुने गए. वो लगातार पांच बार लोकसभा का चुनाव जीते चुके हैं. कांग्रेस महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इससे पहले पार्टी और सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है.
इन सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है कांग्रेस
इससे पहले नागपुर सीट से विकास पांडुरंग ठाकरे, चंद्रपुर लोकसभा सीट से प्रतिभा सुरेश धानोरकर, गडचिरोली-चिमूर लोकसभा सीट से नामदेव दशराम किरसान, रामटेक सीट से रश्मी श्यामकुमार बर्वे, कोल्हापूर सीट से शाहू महाराज छत्रपती, डारा-गोंदिया लोकसभा सीट से प्रशांत यादवरावजी पडोले, अमरावती सीट से बलवंत वानखेडे, लातूर सीट से शिवाजीराव कालगे, सोलापुर सीट से प्रणिती शिंदे, पुणे सीट से रविंद्र धंगेकर, नांदेड सीट से वसंतराव चव्हाण और नंदुरबार सीट से गोवाल पाडवी को टिकट दिया जा चुका है.
विपक्ष पर डिप्टी CM अजित पवार का बड़ा हमला, कहा- '400 सीटें जीतने के बाद...'
इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं पृथ्वीराज चव्हाण
इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार (1 अप्रैल) को शरद पवार के खेमे वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) कोटे से सीट आवंटित होने की स्थिति में सतारा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने स्पष्ट किया कि सतारा सीट एनसीपी कोटे की है और उस पार्टी द्वारा नामित कोई भी व्यक्ति अन्य महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों को स्वीकार्य होगा.
सतारा के मौजूदा सांसद 83 साल के श्रीनिवास डी. पाटिल ने खराब स्वास्थ्य के कारण 2024 के लोकसभा चुनाव की दौड़ से बाहर होने का फैसला किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी छत्रपति उदयनराजे भोंसले को नामांकित करने पर विचार कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री चव्हाण ने मीडिया से कहा, हालांकि, अगर राकांपा (एसपी) सीट छोड़ देती है, तो मैं वहां से कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं