Maharashtra News: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. अंबरनाथ में इस बार मोदक की नीलामी ने रिकॉर्ड बनाया है. गणपति बप्पा के सामने रखा गया मोदक 1 लाख 52 हजार रुपये में नीलाम हुआ. खाटूश्याम मित्रमंडल की ओर से अंबरनाथ के बुआपाड़ा इलाके में सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जाता है. इस मंडल की ओर से हर साल अनंत चतुर्दशी से दो दिन पहले गणपति बप्पा के पास एक बड़ा मोदक रखा जाता है. अनंत चतुर्दशी के दिन इस मोदक की नीलामी की जाती है. इस वर्ष विशेष अतिथि के रूप में सांसद श्रीकांत शिंदे उपस्थित थे. सांसद श्रीकांत शिंदे ने खाटूश्याम मित्र मंडल के गणपति के दर्शन किए. 


14 वर्षीय लड़के ने खरीदा मोदक 
पिछले साल यह मोडका एक लाख एक हजार रुपए में नीलाम हुआ था. इस साल इस मोदक की बोली 30 हजार रुपये से शुरू हुई. जबकि मोदक को 1 लाख 52 हजार की बोली मिली. 14 साल के अर्णव चौबे ने डेढ़ लाख का यह मोदक खरीदा है. कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अर्णव चौबे ने नीलामी के मोदक लेकर यह भाव व्यक्त किया कि उन्हें गणपति बापा का आशीर्वाद मिल गया है.


मोदक की नीलामी ने बनाया रिकॉर्ड
इस बीच माना जाता है कि इस मोदक को ग्रहण करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है और किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होती है. खाटूश्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि इस वर्ष मोदक की नीलामी डेढ़ लाख रुपए का आंकड़ा पार कर नया रिकार्ड बनाया है. अंबरनाथ पश्चिम के खाटूश्याम मित्र मंडल ने अपनी वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए नीलामी आयोजित की थी. बता दें, मुंबई में कल अनंत चतुर्दशी के दिन रात नौ बजे तक 20 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन हुआ है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: BJP में रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी मिलने पर भड़की NCP, कहा- 'दागियों को मिलती है...'