Amravati Train News: अमरावती में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने 6 ट्रेनों को किया रद्द, चार का बदला रूट
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले हैं, जबकि 6 ट्रेनों को रद्द किया है. यह हादसा रविवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ.
![Amravati Train News: अमरावती में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने 6 ट्रेनों को किया रद्द, चार का बदला रूट Maharashtra Amravati district goods train 20 coaches derailed 6 trains were canceled many were diverted Amravati Train News: अमरावती में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने 6 ट्रेनों को किया रद्द, चार का बदला रूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/e1835bd4c6b873b71e4b950493381f6f1666589094897449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मध्य रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नागपुर मंडल के वर्धा-बदनेरा रेलखंड पर मालाखेड़ा और तिमातला स्टेशनों के बीच रविवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ.
कई ट्रेनों को किया गया रद्द
इस हादसे के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. जिसमें 11122 वर्धा-भुसावल, 12140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), 12119 अमरावती-नागपुर, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर, 01372 वर्धा-अमरावती, 17642 नारखेर-काचेगुड़ा, 11121 भुसावल-वर्धा, 12106 गोंदिया-सीएसएमटी, 12136 नागपुर-पुणे, 12120 अजनी-अमरावती, 12140 नागपुर-सीएसएमटी और 01374 नागपुर-वर्धा शामिल हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया या नागपुर और अन्य स्टेशनों पर उनके तय गंतव्य से पहले ही रद्द कर दिया गया.
UP | 29 wagons of a goods train derail at Ramwa station near Fatehpur (Kanpur-Prayagraj section). The movement of 20 trains is affected due to train derailment; restoration work underway pic.twitter.com/ZBbFH9ZTNJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022
रेलवे लाइन नहीं हो सका है शुरू
महाराष्ट्र के वर्धा और बडनेरा के बीच कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने की वजह से रेलवे का नागपुर से भुसावल के बीच का मार्ग बाधित हुआ है. कल देर रात वर्धा और बडनेरा के बीच मालखेड़ और टिटवाला रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए जिस वजह से अप और डाउन दोनों रेलवे मार्ग बाधित हुए. रेलवे प्रशासन जेसीबी और क्रेन की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को बाजू में करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक रेलवे मार्ग (लाइन) शुरू नहीं हो सका है. रेलवे प्रशासन ने रेलवे प्रशासन ने नागपुर और भुसावल के बीच कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. वही कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द-
- वर्धा -भुसावल एक्सप्रेस
- नागपूर -सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- नागपूर -अमरावती इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- गोंदिया - कोल्हापूर महाराष्ट्र एक्सप्रेस
- नागपूर- पुणे एक्सप्रेस
- अजनी -अमरावती एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए
- पुणे-हटिया एक्सप्रेस (चांदुर बाजार नरखेड मार्ग)
- अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस
- शालिमार एक्सप्रेस
- हावडा सीएस एम टी एक्सप्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)