Maharashtra Rain: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल
Amravati News: महाराष्ट्र में भारी बारिश से अब तक कई जानें जा चुकी हैं. इस बीच अमरावती में आज सुबह एक मकान ढहने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए.
![Maharashtra Rain: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल maharashtra amravati rain led house collapse caused mother daughter duo death Maharashtra Rain: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/c35b7070773f9d859096d633abdf4b2f1658213113_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Rain Deaths: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) जिले में मंगलवार को सुबह एक मकान ढहने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर सुबह छह बजे के आसपास जिले के चंदूर बाजार तालुका के फुबगांव गांव में हुई. अमरावती में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.
मकान पुराना था और उसके ढहने की आशंका थी
अमरावती के जिलाधिकारी आशीष बिजवाल ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना के वक्त मकान के अंदर परिवार के पांच सदस्य थे और वे मलबे में दब गए. उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी और कुछ अन्य लोग घायल हुए परिवार के तीन सदस्यों को मलबे से निकालने में सफल रहे. अधिकारी ने कहा कि 35 वर्षीय महिला और उसकी सात साल की बेटी को मलबे से जल्द से बाहर नहीं निकाला जा सका, जिससे दोनों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. अधिकारी ने कहा कि यह एक पुराना मकान था और क्षेत्र में भारी बारिश के कारण इसके ढहने की आशंका थी.
बारिश से अबतक इतने लोगों की गई जान
रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने गढ़चिरौली में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य किया और लोगों के बीच विभिन्न आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया. शनिवार को महाराष्ट्र राज्य आपदा स्थिति रिपोर्ट सूचकांक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से महाराष्ट्र में हुई बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कुल 102 लोगों की जान चली गई. एसडीएमडी के अनुसार, अब तक जानवरों की मौत की संख्या 189 थी. लगभग 11,836 लोगों को निकाला गया था और राज्य में 73 राहत शिविर स्थापित किए गए थे, जैसा कि महाराष्ट्र एसडीएमडी की 16 जुलाई की रिपोर्ट से पता चला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)