Maharashtra Politics: शिवसेना को झटका, जानें- इस पूर्व सांसद के इस्तीफे पर क्या बोले संजय राउत?
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है. अमरावती से पूर्व लोकसभा सांसद आनंदराव अडसुल ने शिवसेना नेता के पद से इस्तीफा दे दिया.
Anandrao Adsul Resigns As Shiv Sena Leader: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) को झटका देते हुए पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल (Anandrao Adsul) ने पार्टी के नेता के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अडसुल के इस्तीफे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उन्होंने ईडी के दबाव के कारण शायद पार्टी छोड़ दी है. राउत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने अडसुल के आवास पर छापा मारा था.
वहीं आनंदराव के बेटे अभिजीत अडसुल ने कहा कि उनके पिता ने शिवसेना नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में शामिल होंगे, अभिजीत ने कहा, मेरे पिता शिव सैनिक बने रहेंगे. ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को हाल में वरिष्ठ नेता शिंदे की अगुवाई में विधायकों की बगावत का सामना करना पड़ा. पार्टी के अधिकतर विधायकों ने शिंदे का पक्ष लिया, जिससे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई.
Maharashtra Politics: बागी विधायक दीपक केसरकर बोले- बालासाहब ठाकरे किसी की संपति नहीं वो सब के हैं
बता दें कि इससे पहले 2 जुलाई को उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए शिवसेना नेता के पद से वर्तमान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को बर्खास्त कर दिया है. इस प्रकार अडसुल के इस्तीफे के साथ शिवसेना के नामित नेताओं की संख्या घटकर 10 हो गई है. इस लिस्ट में मनोहर जोशी, सुधीर जोशी, लीलाधर दाके, सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, रामदास कदम, संजय राउत, गजानन कीर्तिकर, अनंत गीते और चंद्रकांत खैरे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-