(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Andheri East By-Election Results 2022 Highlights: अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की उमीदवार ऋतुजा लटके जीतीं, नंबर 2 पर रहा नोटा
महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज आ रहे हैं. रविवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. इस मतगणना के लिए 200 अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं.
LIVE
Background
Andheri East By-election Results 2022 Highlights: महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव का परिणाम आज यानी 6 नवंबर 2022 को आएगा. रविवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती चालू हुई. वोटों की गिनती के बृहन्मुंबई नगर निगम के गुंडावली नगर निगम के स्कूल में हुई. अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी और उप कलेक्टर प्रशांत पाटिल ने बताया कि सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है.
बीएमसी की एक पूर्व कर्मचारी रुतुजा लटके को बाला नादर (आपकी अपनी पार्टी), मनोज कुमार नायक (राइट टू रिकॉल पार्टी), और चार निर्दलीय - फरहान सैयद, नीना खेडेकर, मिलिंद कांबले और राजेश त्रिपाठी से चुनौती का सामना करना पड़ा.
दरअसल, पाटिल ने बताया कि अंधेरी ईस्ट के विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान किया गया था. इसके बाद रविवार यानी 6 नवंबर 2022 को वोटों की गिनती होगी. इस मतगणना के लिए 200 अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं. इसमें मुंबई उपनगरीय जिला प्रशासन, राज्य सरकार के विभिन्न कर्मचारी के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहेंगे. इसके साथ ही कानून व्यवस्था के लिए मुंबई पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बलों के 300 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. मतगणना प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण पहले दिया जा चुका है.
महाराष्ट्र : 'भारत जोड़ो यात्रा' में जा रहे कांग्रेस नेता नसीम खान हादसे में घायल
आठ बजे से शुरू हुई मतगणना
चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया में उम्मीदवार के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार 15 व्यक्तियों को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है. गौरतलब है कि अंधेरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में थे. अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे से पोस्टर बैलेट की गिनती शुरू हुई और 8:30 पर ईवीएम मशीन में वोटों की गिनती शुरू हुई. डाक मतपत्रों की गिनती के लिए एक टेबल और 'ईवीएम' के आधार पर मतगणना के 14 टेबल थे.
महाराष्ट्र में मुंबई के (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार को होने वाली मतगणना के नतीजे पहले से तय माने जा रहे हैं. उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पिछले महीने मैदान से हटने के बाद महज औपचारिकता भर है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े की उम्मीदवार रुतुजा लटके के अब जीत दर्ज करने की उम्मीद है. उनके खिलाफ छह उम्मीदवार हैं जिनमें से चार निर्दलीय हैं.
मई में हो गई थी रुतुजा लटके के पति की मौत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP) और कांग्रेस ने लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. इस साल मई में रुतुजा लटके के पति और शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण (पूर्वी) सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों की बगावत से शिवसेना के दो खेमों में बंटने और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के बाद यह पहला चुनाव है.
गोला उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली. इस जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट कर बधाई दी. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- "उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में बीजेपी की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है."
उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में @BJP4UP की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022
यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है।
आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो!
बीजेपी से किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिली- ऋतुजा लटके
ऋतुजा लटके ने जीत के बाद कहा कि बीजेपी से किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिली है. चुनाव से पहले उन्होंने सर्वे कराया था. बीजेपी हार रही है यह उन्हें पता था. इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस लिया. ये मेरी जीत नही है. ये जीत मेरे दिवंगत पति रमेश लटके की जीत है. सबसे पहले मैं रमेश लटके के अधूरे विकास कार्य को पूरा करूंगी. मैं मातोश्री जाऊंगी. महाविकास आघाडी के सभी नेताओं को दिल से धन्यवाद. जीत को लेकर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा.
ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज की
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की उमीदवार ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज की. उन्होंने 53,471 वोटों से जीत हासिल की.
गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं ऋतुजा
ऋतुज़ा लटके नतीजों से पहले अपने घर के नजदीक बने गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंची.
अंधेरी में 8वें राउंड की मतगणना के बाद ऋतुजा लटके को मिले 29, 033 वोट
अंधेरी में 8वें राउंड की मतगणना के बाद
ऋतुजा लटके- 29033
बाला नाडार - 819
मनोज नाईक - 458
मीना खेडेकवर- 789
फरहान सय्यद- 628
मिलिंद कांबळे- 358
राजेश त्रिपाठी- 787
नोटा - 5655
Total vote -38527