Maharashtra Politics: 'शरद पवार को खत्म करने के लिए अजित पवार को BJP से मिली सुपारी', अनिल देशमुख का गंभीर आरोप
Anil Deshmukh Claim: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, अजित पवार को बीजेपी ने शरद पवार का राजनीतिक करियर समाप्त करने की ‘सुपारी’ दे दी है.
![Maharashtra Politics: 'शरद पवार को खत्म करने के लिए अजित पवार को BJP से मिली सुपारी', अनिल देशमुख का गंभीर आरोप Maharashtra Anil Deshmukh Claim BJP has given Ajit Pawar betel nut to end Sharad Pawar political career Maharashtra Politics: 'शरद पवार को खत्म करने के लिए अजित पवार को BJP से मिली सुपारी', अनिल देशमुख का गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/ea4e86dd5c81868cf1936d0f318a1cf61701424140490359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar Political Career: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बीजेपी (BJP) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार का राजनीतिक करियर समाप्त करने की ‘सुपारी’ दे दी है. एनसीपी के शरद पवार नीत खेमे से जुड़े देशमुख गुरूवार को वर्धा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जुलाई में अजित पवार और एनसीपी के आठ अन्य विधायक एकनाथ शिंदे नीत बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे और एनसीपी में विभाजन हो गया था. देशमुख ने कहा कि पूरा महाराष्ट्र और भारत जानता है कि भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के बाद अजित पवार और उनके साथ पार्टी छोड़कर आए लोग जल्दबाजी में सरकार में शामिल हो गए थे.
क्या बोले अनिल देशमुख?
एनसीपी में विभाजन से पहले मोदी ने पार्टी पर 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया था. देशमुख ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में अपनी गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘क्या आप जानते हैं कि उन्होंने (अजित पवार ने) अलग रास्ता क्यों अपनाया? वरिष्ठ एनसीपी नेता वो परेशानी नहीं झेलना चाहते थे जो मैंने सही.’’ अजित पवार के समर्थक उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ सहयोगी दलों में क्या फैसला हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, उन्हें (अजित पवार को) सरकार में बीजेपी के निर्णय लेने की प्रक्रिया से अलग-थलग रखा जा रहा है.’’ एनसीपी विधायक रोहित पवार की संघर्ष यात्रा के दौरान अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत की. अनिल देशमुख ने अजीत पवार के एनसीपी से अलग होने के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: नवी मुंबई में 11 कार मालिकों से 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने शख्स के खिलाफ दर्ज किया केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)