Anna Hazare Hunger Strike: महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ Anna हजारे ने खत्म की भूख हड़ताल, जानें सरकार से क्या मिला आश्वासन
Maharashtra: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार से आश्वासान मिलने के बाद अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Hunger Strike) को स्थगित करने का एलान किया है.
Anna Hazare on Liquor Policy: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Hunger Strike) को रोक दिया है. ये भूख हड़ताल सरकार के खिलाफ 14 फरवरी से होने वाली थी. अन्ना हजारे ने ये भूख हड़ताल सरकार की नई शराब नीति (New Wine policy) के खिलाफ करने का एलान कर रखा थी. उन्होंने इस नीति के विरोध करने की बात कही थी.
क्या बोले अन्ना हजारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अपनी भूख हड़ताल को रोकने की बात कही है. रविवार रात इस संबंध में मीडिया के बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, "मैने महाराष्ट्र सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ होने वाली भूख हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है. मुझे सरकार इस विभाग से एक पत्र मिला है. जिसमें सरकार द्वारा मुझे आश्वासन दिया गया है. आश्वासन में कहा गया है कि नीति को लागू करने से पहले लोगों की निर्णय पर विचार किया जाएगा." अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार ने निर्णय लेने से पहले नागरिकों के विचारों पर विचार करेगी.
कहां किया एलान
अन्ना हजारे द्वारा इस निर्णय की घोषणा अहमदनगर जिले के अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में एक सभा के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कैबिनेट के फैसले से पहले नागरिकों के सुझावों और आपत्तियों को सुना जाएगा. इसलिए मैने भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि शराब हमारे राज्य की संस्कृति नहीं रही है. बता दें कि अन्ना हजारे महाराष्ट्र सरकार की नई आबकारी नीति से नाराज थे. उन्होंने इस नई नीति के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का एलान किया था. जिसे आश्वासन मिलने के बाद अब रोक दिया है.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा खत्म करने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान