Maharashtra: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को  एक और झटका लगा है. उनके गुट के एक और विधायक ने पाला बदल लिया है. उनके गुट के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए. सीएम एकनाथ शिंदे के साथ कृष्णा हेगड़े की तस्वीर सामने आई है. जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे उन्हें पटका पहनाते नजर आ रहे हैं.


गजानन कीर्तिकर भी एकनाथ शिंदे गुट में हो गए थे शामिल
इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद गजानन कीर्तिकर (11 नवंबर) को एकनाथ शिंदे की सेना में शामिल हो गए थे. उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो एकनाथ शिंदे के साथ थे. इसमें शिंदे गजानन को गुलदस्ता भेंट कर रहे थे. गजानन एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए वर्षा बंगले में गए थे. मुंबई नगर निगम चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के लिए इसे एक बड़ा झटका माना गया था. 2022 में बदलते घटनाक्रम में शिवसेना में हुए बंटवारे के बाद सांसद गजानन कीर्तिकार एकनाथ शिंदे के साथ जाने वाले शिवसेना के 13वें सांसद थें.






शिवसेना में हुआ था विद्रोह
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट शिवसेना के 39 विधायकों ने जून में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिसके बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. 30 जून को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी के रूप में शपथ ली थी.


Maharashtra: राज्यपाल के बयान पर BJP सांसद उदयनराजे बोले- एकजुट क्यों नहीं होते राजनीतिक दल?