Maharashtra News: महाराष्ट्र के अमरावती शहर की पुलिस ने लोकसभा सदस्य नवनीत राणा के खिलाफ शनिवार रात एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया. दरअसल सांसद पर कथित तौर पर ये आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को बदनाम किया जिसमें उसे दूसरे समुदाय की एक महिला का अपहरण करने और उसे बंधक बनाने आरोप लगाया गया और साथ ही इस पूरी घटना को सांसद द्वारा “लव जिहाद” करार दिया गया." हालांकि, पिछले मंगलवार को लापता हुई महिला सतारा से एक दिन बाद मिली और मीडिया को बताया कि राणा ने उसके बारे में झूठी जानकारी फैलाई थी और अपहरण या आदमी के साथ भाग जाने से इनकार किया था.


इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा


जिस व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था, उसके मिलने के बाद उसे जाने दिया गया. उसके पिता ने तब सांसद राणा के खिलाफ शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसने झूठी सूचना फैलाकर अपने बेटे को बदनाम किया और उसे धमकी दी. राजापेठ पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शिकायत के आधार पर हमने राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक एनसी दर्ज किया है."


Maharashtra Politics: दिल्ली एनसीपी सम्मेलन में न बोलने की अजित पवार ने बताई वजह, पार्टी से नाराजगी को लेकर कही ये बात


बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी इसे कहा था लव जिहाद


महिला के लापता होने के बाद, स्थानीय भाजपा नेताओं और निर्दलीय सांसद राणा ने इस घटना को "लव जिहाद" करार दिया. हालांकि, लापता महिला ने कहा कि "नवनीत राणा ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा है वह झूठा है. मैं किसी के साथ नहीं भागी. मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे मुझे बदनाम करना बंद करें. मैं अकेली घर से निकलाी थी." बता दें कि इस मामले 20 साल के एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राणा की टिप्पणियों को पार्टी प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिध्वनित किया, जिन्होंने यह भी दावा किया कि यह इस क्षेत्र में इस तरह का पांचवा मामला था. निर्दलीय सांसद ने बुधवार को थाने में हंगामा करते हुए कहा कि वरिष्ठ निरीक्षक मनीष ठाकरे ने उनका फोन कॉल रिकॉर्ड किया था, जब उन्होंने उन्हें जांच पर अपडेट मांगने और उनके द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए फोन किया था.


Mumbai: 'लंदन से गिफ्ट भेज रहा हूं, ले लेना', भाई बनकर महिला से बोला जालसाज और लग गया लाखों का चूना