Maharashtra Anti-Corruption Bureau: महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में उद्धव ठाकरे के गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार के तीन सदस्यों को आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. TOI में छपी एक खबर के अनुसार, एसीबी (यूबीटी) गुट के नेता, विधायक राजन साल्वी की जांच कर रही है, जिन पर कथित रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.


क्या है मामला?
एसीबी ने रत्नागिरी में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने जादगांव गांव में साल्वी के होटल, बार और बंगले की जांच की थी. राजापुर विधायक रत्नागिरी में एक रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ मुखर थे और किसानों के विरोध का नेतृत्व कर रहे थे. साल्वी 2004 से लगातार तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. उनके 2019 के चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति 3.6 करोड़ रुपये से अधिक और देनदारियां 1.2 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई हैं.






वह होटल व्यवसाय में हैं. इस मामले में साल्वी ने कहा था, "बंगले और होटल के लिए लिए गए करीब 30 लाख रुपये के कर्ज की ईएमआई नियमित रूप से चुकाई जा रही है. हमारा कारोबार 30-40 साल से चल रहा है. मेरे पिता के पास एक संपत्ति भी थी." सालवी एसीबी से नोटिस पाने वाले शिवसेना (यूबीटी) के दूसरे विधायक हैं. इससे पहले एसीबी ने कुदाल विधायक वैभव नाइक को भी इसी तरह का नोटिस जारी किया था. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, साल्वी ने आरोप लगाया कि उन्हें उद्धव के प्रति वफादार होने के लिए निशाना बनाया जा रहा है और कहा कि अगर वह जेल जाते हैं या मर जाते हैं तो भी वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे.


ये भी पढ़ें: Raj Thackeray: बॉम्बे हाईकोर्ट से राज ठाकरे को मिली राहत, सांगली अदालत के फैसले को किया रद्द- जानें पूरा मामला