Maharashtra: एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीसरी बार भेजा परमबीर सिंह को समन, दो बार से नहीं हुए ACB के समक्ष पेश
Param bir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीसरी बार उन्हें समन भेजा है.
Param bir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो ( Anti-Corruption Bureau) ने तीसरी बार उन्हें समन भेजा है. एसीबी (ACB) ने परमबीर सिंह को 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले भी एसीबी दो बार परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को समन भेज चुकी है लेकिन दोनों ही बार वह पेश नहीं हुए. जब एसीबी ने पहली बार समन भेजा था तब परमबीर सिंह ने अपने जवाब में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल मामला पेंडिंग है जिसके चलते वे उपस्थित नहीं हो सकते.
Maharashtra Anti-Corruption Bureau sends third summon to former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh, asking him to appear before it on Feb 2 in a corruption case
— ANI (@ANI) January 27, 2022
(File photo) pic.twitter.com/W8oSHxlHYB
यहां बता दें कि परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर कर उनके खिलाफ चल रहे सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. वहीं, एसीबी द्वारा जारी दूसरे समन के जवाब में परमबीर सिंह के वकील ने कहा कि वह महाराष्ट्र में नहीं बल्कि चंडीगढ़ में हैं जिसके चलते वे पेश नहीं हो सकते. साथ ही इसमें कोरोना की तीसरी लहर का भी हवाला देते हुए उन्होंने एसीबी के समक्ष पेश होने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा था. अब एसीबी ने परमबीर सिंह को तीसरी बार समन भेज कर उन्हें 2 फरवरी को 12.30 वर्ली स्थित एसीबी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है.
यहां बता दें कि एसीबी परमबीर सिंह के खिलाफ पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे (Anoop Dange) द्वारा लगाए गए करप्शन के आरोपों की जांच कर रही है. अनूप डांगे ने मुख्यमंत्री और गृह विभाग को 2 फरवरी, 2021 को एक शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सिंह ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू नहीं करने के लिए पैसे मांगे थे.
यह भी पढ़ें
Palghar: चिंचनी बीच पर मौजूद फूड स्टॉल में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत पांच घायल
Mumbai Corona News: कोरोना की तीसरी लहर हो रही बेअसर! मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 4.3% पहुंचा
Mumbai: मुंबईवासियों को सरकार का तोहफा, जल्द मिलेगी 900 AC डबल डेकर बसों की सौगात