Maharashtra Shiv Mandir: महाराष्ट्र में मिला 11वीं सदी का शिव मंदिर, तीन शिलालेखों की भी हुई खोज, इसपर लिखी है ये बात
11th century Shiv temple: महाराष्ट्र में पुरातत्व विभाग को शिव मंदिर का बुनियादी ढांचा मिला है. इसके साथ-साथ मौके से तीन शिलालेख भी मिले हैं.
Shiv temple in Hottal Village: महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) जिले के होट्टल गांव में संरक्षण कार्य के दौरान पुरातत्व विभाग को शिव मंदिर का बुनियादी ढांचा मिला है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि चालुक्य काल (Chalukya Dynasty) के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध होट्टल में संरक्षण कार्य के दौरान पुरातत्व विभाग को तीन शिलालेख मिले हैं, जिनमें उन दानदाताओँ का उल्लेख है जिन्होंने 1070 ई. के आसपास इन मंदिरों के निर्माण में योगदान दिया.
यह क्षेत्र कभी कल्याणी चालुक्यों की राजधानी रहा है और अपने मंदिर परिसरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां स्थित कुछ ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण कार्य के दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक मंदिर के पास मलबा साफ करते समय शिव मंदिर के बुनियादी ढांचे की खोज की.
राज्य पुरातत्व विभाग के नांदेड़ संभाग के प्रभारी अमोल गोटे ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'संरचना का पता लगाने के लिए चार गड्ढे खोदे गए और यहां भगवान शिव के मंदिर की बुनियाद मिली, जिसमें शिवलिंग भी था. इसके अतिरिक्त, हमें बड़ी संख्या में ईंटें भी मिलीं हैं, जो दर्शाती हैं कि मंदिर निर्माण में ईंटों का इस्तेमाल किया गया था.'
यहां भी मौजूद है 11वीं सदी का शिव मंदिर
अंबरनाथ का शिव मंदिर एक ऐतिहासिक 11वीं शताब्दी का हिंदू मंदिर है, जिसकी आज भी पूजा की जाती है. यह मंदिर मुंबई के पास अंबरनाथ में स्थित है। इसे अंबरेश्वर शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. स्थानीय रूप से इसे पुरातन शिवालय के नाम से जाना जाता है। यह अंबरनाथ रेलवे स्टेशन (पूर्व) से 2 किमी दूर (वालधुनी) नदी के तट पर स्थित है। मंदिर का निर्माण 1060 ई. में पत्थरों पर खूबसूरती से तराश कर किया गया था। इसे संभवतः शिलाहार राजा चित्तराज ने बनवाया था.
ये भी पढ़ें: Watch: महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद रहस्यमय तरीके से बहने लगा नीला पानी, वीडियो हुआ वायरल