Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल दिन ब दिन तेज होती जा रही है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक नेताओं की भाग दौड़ जारी है. एमवीए और महायुति के बीच तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस बीच बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.


सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस लिस्ट में बीजेपी अपने करीब 30 से 40 कैंडिडेट्स के नाम जारी कर सकती है. सूत्रों ने ये भी बताया कि बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में उन सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी, जहां उसे पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था या फिर उसे बहुत ही कम मार्जिन से जीत मिली थी.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी जिन सीटों पर कैंडिडेट्स उतारेगी उनमें रिजर्व सीटें भी होंगी. दरअसल ये पहला मौका नहीं है जब बीजपी ऐसा करने जा रही है. इससे पहले पार्टी पिछले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में भी ऐसा प्रयोग कर चुकी है.


गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को सरकार बनाने के लिए जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया था. हालांकि सीएम फेस पर शुरू हुए विवाद के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई. फिर बाद में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. 


हालांकि ये सरकार भी ज्यादा दिन नहीं चली और साल 2022 में एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ पार्टी से अलग हो गए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए. इसके बाद साल 2023 में बीजेपी शिवसेना के साथ अजित पवार भी हो लिए और सरकार में शामिल हो गए.


ये भी पढ़ें


सीएम फेस पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, 'मेरे सहयोगियों से पूछें कि क्या वो मुझे...'