Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र की शुरुआत राज्य के राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से होगी. अधिवेशन की पूर्व संध्या पर चर्चा हो रही है कि प्रेस कांफ्रेंस के जरिए लगाए गए आरोपों से अधिवेशन हंगामेदार रहेगा. ऐसी संभावना है कि शिंदे-ठाकरे समूह के बीच चल रहे संघर्ष और राज्य में राजनीतिक संघर्ष का असर होगा. सत्ता संघर्ष, किसानों के मुद्दे, उपचुनाव प्रचार में कदाचार समेत कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के आमने-सामने होने की संभावना है.
शिंदे-ठाकरे गुट में घमासान?
सुप्रीम कोर्ट राज्य में सत्ता संघर्ष को लेकर सुनवाई कर रहा है. इस हफ्ते शिंदे गुट की ओर से बहस होगी. उधर, चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना पार्टी और चुनाव चिन्ह धनुष बाण दिया है. इसका असर इस बजट सत्र पर भी पड़ने की संभावना है. संभावना है कि इस मुद्दे को लेकर शिंदे-ठाकरे गुट में घमासान मच जाए. इस सत्र में सत्ता संघर्ष, किसानों का मुद्दा, उपचुनाव समेत कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के आमने-सामने होने की संभावना है.
क्या ये मुद्दे प्रबल होंगे?
महा विकास अघाड़ी राज्य के बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में है. शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री शिंदे और अन्य मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सत्ता पक्ष दुविधा में फंस गया था. इस सत्र में भी विपक्ष ने भ्रष्टाचार के मामले उछाले जाने के संकेत दिए हैं. प्याज किसानों के मुद्दे, किसानों को मुआवजा, पुरानी पेंशन योजना, विपक्षी नेताओं पर दर्ज मामले के मुद्दे भी सत्र में हावी रहने की संभावना है.
पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए 14 मार्च से शासकीय, अर्द्धशासकीय, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. पिछले सत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करना असंभव है. उसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद में चुनाव के दौरान पुरानी पेंशन योजना को लेकर सकारात्मक संकेत दिए थे.
फडणवीस पहली बार बजट पेश करेंगे
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वित्त और योजना मंत्री के रूप में पहली बार राज्य का बजट पेश करेंगे. राज्य का बजट 9 मार्च को पेश किया जाएगा. आगामी महापालिका, नगर पालिका, जिला परिषद व पंचायत समिति के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट में लोकप्रिय नारों की बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. बजट में मुंबई, ठाणे, नागपुर शहरों के लिए अहम ऐलान हो सकते हैं .