Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में मतदान संपन्न होने के बाद जहां नतीजों का इंतजार किया जा रहा है वहीं महा विकास अघाड़ी में सत्ता का गुणा-गणित बिठाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और कांग्रेस नेता बालासाहब थोराट ने कई निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क करना शुरू किया है.


कई निर्दलियों से इन दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की है. हालांकि महा विकास आघाड़ी को भरोसा है कि उसकी ही सरकार आएगी. नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी और उन्होंने यह दावा भी किया कि कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीटें आएंगी. पटोले ने कहा कि जिस तरह से चुनाव के बाद के रुझान आ रहे और जिस तरह से लोग बात कर रहे हैं उस आधार पर राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनकर आएंगे.


नाना पटोले ने की 25 नवंबर को सीएम फेस ऐलान करने की बात


नाना पटोले ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि महा विकास अघाड़ी की सरकार आएगी और सीएम के चेहरे पर घोषणा 25 नवंबर को कर दिया जाएगा. महा विकास अघाड़ी और महायुति दोनों ही यह दावा कर रही है कि चुनाव में मतदान का आंकड़ा बढ़ने का फायदा उन्हें होगा. महा विकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना यूबीटी ने कहा कि जब भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है तो देखा गया है कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट डाला है और वह परिवर्तन चाहते हैं. 


वोटिंग बढ़ने से उत्साहित है बीजेपी


महायुति भी अपनी जीत का दावा कर रही है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि वोटिंग बढ़ने का हमें ही फायदा होगा. महायुति के नेता एग्जिट पोल के नतीजों से भी उत्साहित हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल महायुति की जीत के आसार जता रहे हैं. जबकि एग्जिट पोल पर शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी ने कहा कि एग्जिट पोल वास्तविक आंकड़े नहीं होते हैं और हमें रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- 'एक उद्योगपति के लिए देश की...', अडानी विवाद में प्रियंका चतुर्वेदी का BJP पर हमला