Maharashtra Election: BJP के 12 नेता एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से लड़ेंगे चुनाव, 5 को अजित पवार ने भी दिया टिकट
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी के 12 नेता शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम चुके हैं. पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: पिछले 5 सालों में महाराष्ट्र की राजनीति में अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला है. 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे. तब ऐसा लग रहा था कि चुनाव एकतरफा होने जा रहा है तो एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने जोरदार प्रचार किया. 2019 के चुनाव में कई नेता अलग-अलग पार्टियों में शामिल हुए. वहीं 2024 के चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति असमंजस की स्थिति में नजर आ रही है.
कई नेता दूसरी पार्टी में शामिल होकर रातों-रात टिकट लेते नजर आ रहे हैं और राजनीतिक पार्टियां भी दूसरे दलों से आए नेताओं बड़ी आसानी से टिकट दे रही है. महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-एसपी तो महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी वैसे तो मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं बीजेपी के 12 दिग्गज नेता शिवसेना शिंदे का दामन थाम चुके हैं और उन्हें टिकट भी दिया गया है. इस तरह कई सीटों पर फ्रेंडली फाइल है.
BJP के 12 नेता शिवसेना शिंदे से लड़ेंगे चुनाव
• पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और पूर्व सांसद नीलेश राणे शिवसेना शिंदे में शामिल हो गए हैं. उन्हें कुडाल-मालवन से टिकट दिया गया है.
• बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव भी शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई हैं. वह कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.
• बीजेपी नेता राजेंद्र गावित भी शिवसेना शिंदे में शामिल हो गए हैं. उन्हें पालघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
• बीजेपी नेता रहे विलास तारे भी शिवसेना शिंदे का दामन थाम चुके हैं. उन्हें बोईसर से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा गया है.
• कुछ दिन पहले बीजेपी से शिवसेना शिंदे में शामिल होने वाले संतोष शेट्टी को भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.
• कई सालों तक बीजेपी में रहने वाले दिग्गज नेता मुरजी पटेल भी शिवसेना शिंदे में शामिल हो चुके हैं. उन्हें अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
• अमोल खटाल को बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया तो वे भी शिवसेना शिंदे में शामिल हो गए हैं. पार्टी ने उन्हें संगमनेर विधानसभा से टिकट दिया है.
• बीजेपी की दिग्गज नेता शाइना एनसी भी विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं. पार्टी ने उन्हें मुंबा देवी सीट से मैदान में उतारा है.
• इसी तरह दिग्विजय बागल भी बीजेपी से शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. पार्टी ने उन्हें करमाला विधानसभा से टिकट दिया है.
• बीजेपी नेता रहे बलिराम शिरास्कर को भी शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से मैदान में उतारा गया है.
वहीं दूसरी तरफ अजित पवार ने भी बीजेपी से आए नेताओं को टिकट दिया है. राजकुमार बडोले, प्रताप पाटिल चिखलीकर, निशिकांत पाटिल, संजय काका पाटिल को एनसीपी की तरफ से मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें: 'अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मामला दर्ज हो', संजय राउत ने क्यों की ये मांग?